Current Affairs

PM NARENDRA MODIJI BIRTHDAY PM Modi Birthday: BJP आज से 20 दिवसीय सेवा-समर्पण अभियान चलाएगी.

0
3017
Share the knowledge with your friends

PM NARENDRA MODIJI BIRTHDAY
PM Modi Birthday: BJP आज से 20 दिवसीय सेवा-समर्पण अभियान चलाएगी.

नरेंद्र मोदीजी 07 अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली थी, तब से मोदीजी लगातार संवैधानिक पद पर बने हुए हैं. पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. पीएम मोदीजी के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर 2021) 71वां जन्मदिन है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज से अगले 20 दिनों तक सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी. वहीं इसके विरोध में यूथ कांग्रेस ‘बेरोजगारी दिवस’ मनाएगी. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज सरकार की तरफ से दो करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का भी लक्ष्य रखा गया है.

07 अक्टूबर को पीएम मोदी के ‘‘जन सेवा के दो दशक’’ पूरे हो रहे हैं. इसलिए बीजेपी की तरफ से 20 दिन का ‘सेवा और समर्पण’ अभियान चलाया जाएगा. मोदी के पीएम और सीएम पद पर रहते हुए 07 अक्टूबर को 20 साल पूरे हो रहे हैं और इसी वजह से ये 20 दिनों तक कार्यक्रम चलेगा.

अमित शाहजी ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. ‘देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.

राष्ट्रपतिजी ने दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्‍छा है कि आप स्‍वस्‍थ रहें और दीर्घायु प्राप्‍त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्‍ट्र सेवा का कार्य करते रहें.

 

विराट कोहली ने किया टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान, जानें वजह 

विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. हालांकि वह वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे. कोहली ने 16 सितंबर 2021 को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. लंबे समय से उनकी कप्तानी को लेकर बातें की जा रही थी.

कुछ दिन पहले ही यह खबर आई थी कि वह टी20 विश्व कप खत्म होने के बाद इस फार्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे. उन्होंने 16 सितंबर को शाम सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर के जरिए इस बात का घोषणा कर दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2021 के ठीक बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे.

जानें वजह

विराट कोहली ने अपने ऊपर लगातार बढ़ते दबाव की वजह से ये कदम उठाया है. कम से कम एक प्रारूप की कप्तानी छोड़ने के बाद उनके उपर से दबाव हटेगा और वो ठीक तरीके से अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान दे पाएंगे.

रोहित शर्मा हो सकते कप्तान

विराट के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद अब यह तय हो गया है कि रोहित शर्मा को इस फार्मेट में टीम की कमान सौंपी जाएगी. विराट की जगह लंबे समय से उनको इस फार्मेट में कप्तान बनाए जाने की मांग की जा रही थी. रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच बार चैंपियन बना चुके हैं और उनके पास कप्तानी का खासा अनुभव मौजूद है.

विराट कोहली ने क्या कहा?

विराट कोहली ने टी20 प्रारूप से कप्तानी छोड़ने पर बयान जारी करते हुए कहा है कि मैं न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए, बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने के लिए भाग्यशाली रहा हूं. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया. मैं उनके बिना यह नहीं कर सकता था. टीम के खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और प्रत्येक भारतीय, जिन्होंने हमारे जीतने के लिए प्रार्थना की.

विराट का टी-20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड

टी-20 इंटरनेशनल में विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने अबतक 45 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 29 में जीत हासिल हुई है, जबकि 14 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. दो मैचों का नतीजा नहीं आया है.

विराट कोहली ने कब संभाली थी कप्तानी

विराट कोहली ने 2017 में महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी संभाली थी. कोहली ने अभी तक 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी की है. इसमें से भारत ने 27 जीते हैं, 14 हारे हैं और दो मैच टाई रहे हैं. उन्होंने कप्तान के तौर पर 1502 टी20 रन 48.45 के औसत से बनाई है. उनका स्ट्राइक रेट 143.18 का रहा. इसमें 12 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. उनका हाईऐस्ट स्कोर 94 का है

निचे कुछ महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर के प्रश्न और जवाब.

1.विश्व ओजोन दिवस (World Ozone Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.     15 अगस्त
b.    10 फरवरी
c.    18 मार्च
d.    16 सितंबर

जवाब:- 16 सितंबर

2.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितंबर 2021 को किस टीवी को लॉन्च कर दिया है?
a.     दूरदर्शन नई
b.    राज्यसभा टीवी
c.    संसद टीवी
d.    लोकसभा टीवी

जवाब:- संसद टीवी

3. मालदीव में भारत के नए उच्चायुक्त के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a.   मनमोहनसिंह
b    अहमद जावेद
c.    पंकज सरन
d.   .मुनु महावर

जवाब:- मुनु महावर

4.    वेस्टइंडीज के निम्न में से किस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कमेंट्री से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है?
a.    माइकल होल्डिंग
b.    कार्ल हूपर
c.    विवियन रिचर्ड्स
d.    इनमेसे कोई नहीं

जवाब:- माइकल होल्डिंग

5.केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन, हाइड्रोजन फ्यूल व्हीकल उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव के तहत कितने करोड़ रूपए का पैकेज जारी किया है?
a.    25,938 करोड़ रूपए
b.    20,938 करोड़ रूपए
c.    15,938 करोड़ रूपए
d.    35,938 करोड़ रूपए

जवाब:- 25,938 करोड़ रूपए

6. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने किस देश के मानवीय संकट के लिए लगभग 1.2 बिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है?
a.    पाकिस्तान
b.    अफगानिस्तान
c.    नेपाल
d.    बांग्लादेश

जवाब:- अफगानिस्तान

7.केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 14 सितंबर 2021 को निजी कंपनियों के साथ कितने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए?
a.    सात
b.   आठ
c.    दस
d.    पांच

जवाब:- पांच

8.किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘बाजरा मिशन’ लांच किया है?
a.    बिहार
b.    पंजाब
c.    छत्तीसगढ़
d.    दिल्ली
जवाब:- छत्तीसगढ़