UP LEKHPAL 2022 EXAM

UP Lekhpal 2022: अब 100 नंबर की होगी लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा, जानें क्या पिछली भर्ती की तरह इस बार भी हर जिले के लिए जारी होगा अलग कट ऑफ

0
4903
Share the knowledge with your friends

UP Lekhpal 2022: अब 100 नंबर की होगी लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा, जानें क्या पिछली भर्ती की तरह इस बार भी हर जिले के लिए जारी होगा अलग कट ऑफ

 

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर UPSSSC द्वारा भर्ती की जानी है। आयोग राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के बीच इस वक्त लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती सबसे अधिक चर्चा का विषय है। इस भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने नवंबर 2021 में ही परीक्षा करवाने का ऐलान किया था, लेकिन तय समय पर यह परीक्षा नहीं आयोजित हो सकी। अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। गौरतलब है कि इस भर्ती में सिर्फ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। अगर आपने भी PET में हिस्सा लिया है और अब लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो इसकी कम्पलीट तैयारी के लिए आप GURUJI24.COM का मोबाइल एप्प अभी डाउनलोड  करे और मुफ्त में तयारी करे

अब 100 नंबर की होगी लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा :

राज्य में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए UPSSSC ने एग्जाम पैटर्न और सिलेबस जारी कर दिया है। आयोग ने इस बार लेखपाल भर्ती के एग्जाम पैटर्न में थोड़ा बदलाव भी किया है। दरअसल लेखपाल भर्ती के लिए अब 80 के बदले 100 नंबर की परीक्षा होगी। गौरतलब है कि इससे पहले की लेखपाल भर्तियों में 80 अंक की परीक्षा होती थी और 20 अंक का इंटरव्यू आयोजित होता था। जबकि, इस बार की भर्ती में इंटरव्यू का आयोजन नहीं होगा और सिर्फ 100 अंको की परीक्षा के जरिए ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। लेखपाल भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में अब अभ्यर्थियों से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन्हें हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था भी लागू की जाएगी।

क्या हर जिले के लिए अलग कट ऑफ होगा जारी :

पिछली लेखपाल भर्ती में हर जिले के लिए अलग कट ऑफ स्कोर जारी किया गया था। हालांकि, इस बार की लेखपाल भर्ती में हर जिले के लिए अलग कट ऑफ तभी जारी होगा, जब UPSSSC हर जिले के लिए पदों की संख्या अलग अलग निर्धारित कर दे। दरअसल इस बार की लेखपाल भर्ती का आयोजन UPSSSC द्वारा पूरे राज्य भर में किया जाना है, जबकि पिछली लेखपाल भर्ती हर जिले के लिए अलग अलग आयोजित की गई थी। इसलिए इस बार यह संभव है कि राज्य भर के सभी अभ्यर्थियों का कट ऑफ स्कोर श्रेणी के हिसाब से एक जैसा हो।

लेखपाल से पहले करे UPSSC PET की तयारी निचे आपको UPSSC PET की परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश् का लाइव टेस्ट मिलेगा

 

0 votes, 0 avg
581

UPSSSC PET GK ONLINE TEST

UPSSSC PET GK ONLINE TEST.
भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, इत्यादि, का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

श्रीलंका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'श्रीलंका रत्न' पाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं ?

2 / 25

दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद् कौन था ? (SSC Grad 2004 मे पूछा गया प्रश्न )

3 / 25

BARC क्या है ? (RRB TS 2008 मे पूछा गया प्रश्न )

4 / 25

निम्नलिखित में से किसने कार्ल मार्क्स के साथ मिलकर 'द कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो' लिखा ? (IAS 2006 मे पूछा गया प्रश्न )

5 / 25

भारतीय पेट्रोलीयम संस्थान निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है ? (CPO SI 2003 मे पूछा गया प्रश्न )

6 / 25

क्या राज्य विधानमण्डल संविधान संशोधन प्रक्रिया को प्रारम्भ कर सकता है ? (IAS 2002 मे पूछा गया प्रश्न )

7 / 25

सु-शासन का सर्वप्रथम प्रयोग किया गया ( CDS 2012 मे पूछा गया प्रश्न )

8 / 25

राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है ?

9 / 25

भारत संविधान का कौन-सा अनुच्छेद केन्द्र में मंत्रिपरिषद् की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है ?

10 / 25

नीति-निदेशक तत्त्व का महत्त्व किसके लिए है ?

11 / 25

निम्नलिखित में से कौन-सा एक मिलेट वर्ग में आता है ? (CDS 2009 मे पूछा गया प्रश्न )

12 / 25

निम्न में से कौन-सा ग्रह सर्वाधिक चमकदार है ?

13 / 25

1857 ई. की क्रान्ति को स्वतन्त्रता का प्रथम संग्राम क्यों कहा जाता है ?

14 / 25

उडीसा नरेश प्रतापरूद्र किस वैष्णव सन्त का शिष्य था ?

15 / 25

बहमनी वंश के किस शासक को 'दक्कन की लोमडी' कहा गया ?

16 / 25

अलबरूनी द्वारा रचित पुस्तक तहकीक-ए-हिन्द में निम्न में से किन बातों पर प्रकाश डाला गया ?

17 / 25

चोल शासक राजेन्द्र प्रथम द्वारा उत्तर भारत (विशेष रूप से बंगाल) के विरूध्ध सैनिक अभियान करने के पीछे मुख्य उददेश्य था

18 / 25

पाण्ड्य वंश का प्रमुख केन्द्र कौन-सा था ?

19 / 25

चन्द्रगुप्त ॥ ने 'विक्रमादित्य' की उपाधि कब धारण की ?

20 / 25

निम्नांकित में से कौन मौर्य वंश का शासक नहीं है ? (RRB TECH 2005 मे पूछा गया प्रश्न)

21 / 25

323 ई. पू. मे सिकंदर महान कि मृत्यु हुवि थि ? (SSC MAT 2002 मे पूछा गया प्रश्न )

22 / 25

पाशानकालिन मानव क निवास स्थान था ? 111

23 / 25

भारत मे सौधा गया पह्ला शहर था ?

24 / 25

सिन्धु सभ्यता थि ?

25 / 25

वेदत्रयी हैं (UPPSC 1991 मे पूछा गया प्रश्न)

Your score is

0%



0 votes, 0 avg
182

UPSSSC PET TARK SHAKTI

UPSSSC PET TARK SHAKTI ONLINE TEST
(REASONING HINDI)

क्रम, रैंकिंग, संबंध, कैलेंडर, घड़ी, कोडिंग, डिकोडिंग इत्यादि। का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

प्रश्न:- पिता की वर्तमान आयु अपने पुत्र की वर्तमान आयु की चार गुनी है । यदि पाँच वर्ष पहले पिता की आयु पुत्र की आयु की सात गुनी थी, तो पिता की वर्तमान आयु क्या है ? (Hotel Management 2011) मे पूछा गया प्रश्न

2 / 25

प्रश्न:- 12 वर्ष का सामी अपने भाई से तीन गुना बड़ा है । सामी की आयु उस समय कितनी होगीं जब वह विनय से दोगुना हो जाएगा ? (SSC (CPO) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

3 / 25

प्रश्न:- एक सन्तरे की कीमत रु 7 है और एक तरबूज की कीमत रु 5 है । श्याम ने दोनों फल रु 38 में खरीदे । उसके द्वारा खरीदे गए सन्तरों की संख्या क्या हैं ? (Rajasthan Police (Constable) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

4 / 25

प्रश्न:- एक मशीन जो एक फीते को 10 मी के टुकड़ों में काटती है, उसे एक बार काटने में 6 सेकण्ड लगते है । उसे 3 किमी लम्बा फीता पूरी तरह से टुकड़ों में काटने में कितना समय लगेगा ? (SSC (10+2) 2014)

5 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणियों में लुप्त या अगले अक्षर को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- ABC, PQR, DEF, STU, ? (SSC (CGL) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

6 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणियों में लुप्त या अगले अक्षर को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- AC, FH, KM, PR, ? (SSC (Multitasking) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

7 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 8, 15, 36, 99, 288, ? (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

8 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 1, 2, 2, 4, 3, 8, 7, 10, ? (SSC (CGL) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

9 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 3, 3, 6, 18, 72, ? (Rajasthan Patwar 2016) मे पूछा गया प्रश्न

10 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 36, 34, 30, 28, 24, ? (IB ASSistant 2016) मे पूछा गया प्रश्न

11 / 25

प्रश्न:- एक घन के प्रत्येक फलक को अलग-अलग रंग से रंगा गया है । सबसे नीचे की ओर लाल रंग तथा सबसे ऊपर की ओर सफ़ेद रंग है । हरा, पीला, नीला और जामुनी रंग घन के क्रमश: चारों फलकों पर दक्षिणावर्त दिशा में रंगा गया है । जब पीले फलक को सबसे नीचे की ओर किया जाता है, तो सबसे ऊपर की ओर कौन-सा रंग होगा ? (Rajasthan Police (Constable) 2008) मे पूछा गया प्रश्न

12 / 25

प्रश्न:- एक घन को 125 भागों में विभाजित किया गया है । एस विभाजन से प्राप्त छोटे घनों की भुजा 3 सेमी है । बड़े घन की भुजा क्या रही होगी ?

13 / 25

प्रश्न:- पाँच लड़के A, B, C, D और E एक पंक्ति में खड़े है । D, E के दाईं ओर है । B खड़ा है E के बाईं ओर किन्तु A के दाईं ओर । D बाईं ओर है C के, जो दाएँ छोर पर खड़ा है । बीच में कौन खड़ा है ? (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

14 / 25

प्रश्न:- रमेश और सुरेश भाई-भाई हैं । राखी और गीता आपस में बहनें है । रमेश का लड़का गीता का भाई है । बताइए सुरेश और राखी का आपस में क्या सम्बन्ध हुआ ? (Rajasthan Police (Constable) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

15 / 25

प्रश्न:- सुनील का एक पुत्र करन तथा बहन संगीता है जोकि जगदीश तथा विजय की माता है । हरनिश, जगदीश के मामा हैं । हरनिश, करन से किस प्रकार सम्बन्धित है ? (RRB (Non-Tech) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

16 / 25

प्रश्न:- अपने घर से दक्षिण-पश्चिम की ओर मुख करके, कविता 15 मी चलती है और फिर उत्तर की ओर मुड़कर 12 मी चलती है । वह अपने घर से, जो उसका प्रारम्भिक स्थल था, कितनी दूर थी ? (SSC (CPO) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

17 / 25

प्रश्न:- एक व्यकित अपने घर से चलना आरम्भ करता है और उत्तर की ओर 8 किमी चलरा है और फिर, बाईं ओर घूम जाता है और 5 किमी चलता है । अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है ? (SSC (Steno) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

18 / 25

प्रश्न:- एक दिन शाम को सूर्यास्त से पहले दो मित्र रमन और अर्जुन आमने-सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे । यदि रमन की प्रछाई ठीक उसकी बाईं ओर पड रही थी, तो अर्जुन किस दिशा की ओर मुख करके बैठा था ? (SSC (Steno) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

19 / 25

प्रश्न:- P, Q, T, A और B में प्रत्येक की ऊँचाई अलग-अलग है । T, P और B से लम्बा है, परन्तु A और Q से छोटा है । P सबसे छोटा नहीं है । सबसे लम्बा कौन है ? (SBI (PO) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

20 / 25

प्रश्न:- यदि PRINCIPAL शब्द को LAPICNIRP के रूप में लिखा जाता है, तो ADOLESCENCE को उस कोड में किस रूप में लिखा जा सकता है ? (SSC (10+2) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

21 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न के विकल्प में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं बनाया जा सकता हे

प्रश्न:- MERCHANDISE (SSC (CGL) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

22 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो इस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिये

प्रश्न:- शब्द 'INTRODUCE' के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में रखा जाए, तो बाएँ से पहले स्वर के बाएँ कौन-सा अक्षर होगा ?

23 / 25

प्रश्न:- जहाज' जैसे 'कप्तान' से सम्बन्धित है, वैसे ही 'अखबार' किससे सम्बन्धित है ? ( Delhi Police, Constable 2014) मे पूछा गया प्रश्न

24 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- DCBA : WXYZ :: IJKL : ? (SSC (CPO) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

25 / 25

निर्देश:- ::" चिन्ह के बाईं ओर एक अक्षर-युग्म तथा संख्याएँ और दाईं ओर एक अक्षर-युग्म प्रश्नवाचक चिन्ह (?‌) दिया गया है । आपको यह ज्ञात करना है कि प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर दी गई वैकल्पिक संख्याओं में से कौन-सी एक एसी संख्या है जिसका दाईं ओर वाले अक्षर-युग्म से वही सम्बन्ध है, जैसा कि बाईं ओर के अक्षर-युग्म व संख्या में है ।

प्रश्न:- FRUIT : 61821920 :: STEM : ?

Your score is

0%

0 votes, 0 avg
77

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST CLICK ON START BUTTON

1 / 25

( SYNONYMS ) VENDETTA

2 / 25

( SYNONYMS ) PESTER

3 / 25

( SYNONYMS ) KEMP

4 / 25

( SYNONYMS ) SALACITY (M.B.A ,1994)

5 / 25

( SYNONYMS ) KULAK

6 / 25

( SYNONYMS ) ABOMINABLE

7 / 25

( SYNONYMS ) PROSCRIBE

8 / 25

( SYNONYMS ) MOLLIFY (C.B.I ,1990)

9 / 25

( SYNONYMS ) BADGER

10 / 25

( SYNONYMS ) MELD (M.B.A , 1994)

11 / 25

( SYNONYMS ) JINK

12 / 25

( SYNONYMS ) DELEGATE

13 / 25

( SYNONYMS ) BRASH

14 / 25

( SYNONYMS ) ADEPT (Asstt.Grade,1995)

15 / 25

( SYNONYMS ) FESTAL

16 / 25

( SYNONYMS ) PREDICT

17 / 25

( SYNONYMS ) INVIDIOUS

18 / 25

( SYNONYMS ) LAVISH

19 / 25

( SYNONYMS ) ERRAND

20 / 25

( SYNONYMS ) ACCUSE

21 / 25

( SYNONYMS ) SANGUINE

22 / 25

( SYNONYMS ) EXORBITANT (Railways, 1995)

23 / 25

( SYNONYMS ) BASHFUL

24 / 25

( SYNONYMS ) WRATH (Assistant Grade,1995)

25 / 25

( SYNONYMS ) DISPARITY

Your score is

0%