Pet Exam

Share the knowledge with your friends

UPSSSC PET Syllabus In Hindi :
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ ग ‘ की यानि की क्लास 3 भर्तियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के लिए Preliminary Eligibility Test (PET) को उत्तर प्रदेेेेेश सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है।

ऐसे में यदि आप उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं तो आपको UPSSSC PET Syllabus 2022 In Hindi तथा UPSSSC PET Exam Pattern के बारे में जानना बेहद ही जरूरी है, तो चलिए आज हम आपको इसके सिलेबस से रूबरू कराते हैं।

0 votes, 0 avg
77

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST CLICK ON START BUTTON

1 / 25

( SYNONYMS ) VENDETTA

2 / 25

( SYNONYMS ) MULL

3 / 25

( SYNONYMS ) PRATTLE

4 / 25

( SYNONYMS ) VOCATION

5 / 25

( SYNONYMS ) DIVULGE

6 / 25

( SYNONYMS ) ADJURE

7 / 25

( SYNONYMS ) INCONTINENT

8 / 25

( SYNONYMS ) ROTUND

9 / 25

( SYNONYMS ) RELUCTANT (Clerks' Grade ,1993)

10 / 25

( SYNONYMS ) WELTER

11 / 25

( SYNONYMS ) EROTIC

12 / 25

( SYNONYMS ) INGENUOUS

13 / 25

( SYNONYMS ) JUVENILE

14 / 25

( SYNONYMS ) TENTATIVE

15 / 25

( SYNONYMS ) MYSTIQUE

16 / 25

( SYNONYMS ) FERRY

17 / 25

( SYNONYMS ) GAMBIT

18 / 25

( SYNONYMS ) BELITTLE

19 / 25

( SYNONYMS ) INFREQUENT ( Railway 1996 )

20 / 25

( SYNONYMS ) ANATHEMA

21 / 25

( SYNONYMS ) EXORBITANT (Railways, 1995)

22 / 25

( SYNONYMS ) DAWDLE

23 / 25

( SYNONYMS ) DEFLECT

24 / 25

( SYNONYMS ) PROLIFIC (NABARD, 1987)

25 / 25

( SYNONYMS ) CONNOISSEUR (Railways, 1996)

Your score is

0%


0 votes, 0 avg
581

UPSSSC PET GK ONLINE TEST

UPSSSC PET GK ONLINE TEST.
भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, इत्यादि, का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

इण्डियन कैंसर रिसर्च सेन्टर कहाँ पर स्थित है ?

2 / 25

भारत एयरोनॉटिक्स के कारखाने किस जगह पर नहीं हैं ?

3 / 25

निम्नलिखित में से किसे 'वर्गिकी का पितामह' कहा जाता है ?

4 / 25

आदर्श राशि है

5 / 25

निम्नलिखित में से कौन-सा एक, वस्तुवादी सिद्धान्त का घटक नहीं है ? (CDS 2015 मे पूछा गया प्रश्न )

6 / 25

सुपर 301' सम्बन्धित है

7 / 25

राजकोषीय स्थिरता का विचार बल देता है

8 / 25

भारत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

9 / 25

नीति-निदेशक तत्त्व का महत्त्व किसके लिए है ?

10 / 25

घरेलू और औद्योगिक प्रयोजनों के लिए संश्लिष्ट रबर ने प्राकृतिक रबर का स्थान ले लिया है । इसके पीछे निम्नलिखित में से कौन-सा एक मुख्य कारण है ? (CDS 2016 मे पूछा गया प्रश्न )

11 / 25

निम्नलिखित में कौन-सी एक नदी अरब अरब सागर से जा मिलती है ? (CDS 2008 मे पूछा गया प्रश्न )

12 / 25

भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश के साथ है ?

13 / 25

विश्व में प्रथम बार व्यवस्थित जनगणना का श्रेय किस देश को है ?

14 / 25

वायुदाब प्राय: सर्वाधिक होता है जब वायु होती है

15 / 25

भूमितल के समीप वायुमण्डल क्यों अत्यधिक गरम है ? (SSC MAT 2000 मे पूछा गया प्रश्न )

16 / 25

बरमूडा त्रिभुज अवस्थित है (UPPCS 1998 मे पूछा गया प्रश्न )

17 / 25

पोटवार पठार निम्न में से किस देश में स्थित है ?

18 / 25

ब्रह्म सत्य है और जगत मिथ्या (भ्रम या माया) है, यह उक्ति किसकी है ?

19 / 25

बहमनी साम्राज्य में सबसे पहले कौन-सा राज्य स्वतन्त्र हुआ ?

20 / 25

भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ? (BPSC 2005 मे पूछा गया प्रश्न )

21 / 25

राजेन्द्र चोल ने किस पाल शासक को पराजित किया था ?

22 / 25

उस पहले शासक का नाम बताएँ, जिसने अरब सागर में भारतीय सेना की प्रधानता स्थापित की (J&K PCS 2002 मे पूछा गया प्रश्न )

23 / 25

मन्दिर निर्माण कला का जन्म सर्वप्रथम कब हुआ ?

24 / 25

प्रारंभिक भारत मे ' अग्रहार ' क्या था ?

25 / 25

इन मे से कौन सि विशेश्ता कशमीरी नवपाशान काल कि नहि हे ?

Your score is

0%


0 votes, 0 avg
182

UPSSSC PET TARK SHAKTI

UPSSSC PET TARK SHAKTI ONLINE TEST
(REASONING HINDI)

क्रम, रैंकिंग, संबंध, कैलेंडर, घड़ी, कोडिंग, डिकोडिंग इत्यादि। का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

प्रश्न:- पिता की वर्तमान आयु अपने पुत्र की वर्तमान आयु की चार गुनी है । यदि पाँच वर्ष पहले पिता की आयु पुत्र की आयु की सात गुनी थी, तो पिता की वर्तमान आयु क्या है ? (Hotel Management 2011) मे पूछा गया प्रश्न

2 / 25

प्रश्न:- पिछले वर्ष मेरी आयु पूर्ण वर्ग संख्या में थी । अगले वर्ष यह घन संख्या में होगी । मेरी वर्तमान आयु (वर्षों में) बताइए । (Delhi Police (Constables) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

3 / 25

प्रश्न:- एक बन्दर 12 मी ऊँचे चिकने खम्भे पर चढ़ता है । वह पहले मिनट में 2 मी चढ़ता है और अगले मिनट में 1 मी नीचे फिसल जाता है । आगे भी इसी प्रकार का क्रम जारी रहे, तो वह कितने मिनट में खम्भे के शीर्ष पर पहुँच जाएगा ? (MAT 2011) मे पूछा गया प्रश्न

4 / 25

प्रश्न:- एक ईंट के भट्टे में 100 ईंटें थी । तापन प्रक्रिया में उनमें से 1/4 दो टुकड़ों में टूट गई थी और 1/5 के तीन टुकड़े हो गए थे । कितनी पूरी (अखण्डित) ईंटें शेष बचीं ? (SSC (CGL) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

5 / 25

प्रश्न:- एक पुस्तक में 300 पृष्ठ हैं और प्रत्येक पृष्ठ पर 10-10 शब्दों की 20 पंक्तियाँ हैं । पुस्तक में कुल कितने शब्द हैं ? (SSC (Constable) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

6 / 25

प्रश्न:- अजय कार्यालय जाने के लिए बस स्टॉप के लिए नियमित दिनों की अपेक्षा 15 मिनिट पहले निकल जाता है । घर से बस स्टॉप पहुँचने में 10 मिनिट लगते हैं । वह बस स्टॉप प्रात: 8 : 40 बजे पहुँच जाता है । बताइए सामान्य दिनों में वह कितने बजे घर से निकलता था ?

7 / 25

प्रश्न:- यदि 12 बजे घड़ी की दोनों सुइयाँ साथ-साथ हैं, तो लगभग कितनी देर बाद (निकटतम मिनट तक) वे पुन: साथ-साथ होगी ?

8 / 25

निर्देश:- अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों में क्रमवार रखने से दी गई शृंखला को पूरी करेगा ?

प्रश्न:- h_t_l_tt_lht_m_htt_l

9 / 25

निर्देश:-निम्न प्रश्नों में कौन-सा एक अनुक्रम में नहीं आता है ?

प्रश्न:- 232, 343, 454, 564, 676 (SSC (CGL) 2010) मे पूछा गया प्रश्न

10 / 25

निर्देश:-निम्न प्रश्नों में कौन-सा एक अनुक्रम में नहीं आता है ?

प्रश्न:- 0, 6, 24, 50, 120, , 210 (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

11 / 25

निर्देश:-निम्न प्रश्नों में कौन-सा एक अनुक्रम में नहीं आता है ?

प्रश्न:- 17, 19, 23, 29, 33, 37, 41 (UPSSSC (VDO) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

12 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 6, 6, 10, 11, 14, 16, 18, ? (SSC (CPO) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

13 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 4, 196, 16, 169, ? 44, 64 (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

14 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 7, ?, 21, 31, 43 (UPSC (CSAT) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

15 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 15, 17, 20, 22, 27, 29, ?, ? (SSC (10+2) 2010) मे पूछा गया प्रश्न

16 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 5, 6, 9, 14, 21, ? (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

17 / 25

प्रश्न:- 27 छोटे घनों से मिलकर एक ठोस घन के दो विपरीत फलक लाल, दो विपरीत फलक पीले और दो अन्य फलक सफेद रंगे हुए हैं । कितने छोटे घन केवल पीले और सफेद रंगे हुए हैं ? (SSC (10+2) 2010) मे पूछा गया प्रश्न

18 / 25

प्रश्न:- एक 18 सेमी के ठोस घन से यदि 3 सेमी के छोटे-छोटे घन बनाए जाएँ तो कुल कितने घन बनेंगे ? (UPSSC (VDO) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

19 / 25

प्रश्न:- सुनील, केशव का पुत्र है । केशव की बहन, सिमरन के एक पुत्र मारुति और पुत्री सीता है । प्रेम मारुति का मामा है । सुनील का मारूति से क्या सम्बन्ध है ? (SSC (CGL) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

20 / 25

प्रश्न:- A, B, C, D, E पाँच व्यकित है, जिन्होने किसी परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त किए । B ने केवल C से अधिक अंक प्राप्त किए । D तथा E ने केवल A से कम अंक प्राप्त किए । सबसे कम अंक किसने प्राप्त किए ? (CGPSC 2016) मे पूछा गया प्रश्न

21 / 25

प्रश्न:- A,B,C,D और E पाँच नदियाँ हैं । A, B से छोटी है मगर E से लम्बी है । C सबसे लम्बी है । D, B से बहुत छोटी है और A से कुछ लम्बी है । सबसे छोटी नदी कौन-सी है ? (SSC (CGL) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

22 / 25

प्रश्न:- यदि Z=52 तथा ACT=48, तो BAT निम्न में से किसके बराबर है ? (SSC (Steno) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

23 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न के विकल्प में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं बनाया जा सकता हे

प्रश्न:- ADMINISTRATION (SSC (CPO) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

24 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- जीवाश्म विज्ञान : जीवाश्म :: कपाल विज्ञान : ? (SSC (CGL) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

25 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- EIGK : EACY :: RVTX : ? (SSC (CGL) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

Your score is

0%


UPSSSC PET Syllabus In Hindi – संक्षिप्त विवरण

संस्था का नाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
परीक्षा का मोड ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/
लेख का नाम UPSSSC PET Syllabus 2022 In Hindi

UPSSSC PET Exam Pattern

हम आपको अपने इस लेख के जरिए बताने का प्रयास करेंगे कि आखिरकार UPSSSC PET एग्जाम पैटर्न क्या है, तथा इसमें किन- किन विषयों से कितने प्रश्नों का संकलन किया जाएगा, इसके बारे में आपको जो भी परेशानी हो वो दूर हो सकें।

UPSSSC PET Selection Process

यह केवल प्रारंभिक परीक्षा है, जिसमें यदि आप उत्तीर्ण होते हैं तो आप UPSSSC द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन के लिए सक्षम माने जाएंगे, यदि आप आयोग जारी मानदंडों पर नहीं पाए जाते हैं तो आप आवेदन नहीं कर सकते हैं।

  • लिखित परीक्षा के आधार पर आपका आकलन आयोग द्वारा किया जाएगा।

UPSSSC PET Exam Pattern

  • इस परीक्षा प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय रहेगा, तथा प्रश्न पत्र द्विभाषी यानि हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहेगा।
  • इसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • वहीं ऋणात्मक अंक की बात करें तो इसमें 1/4 ऋणात्मक अंकन का प्रावधान आयोग द्वारा किया गया है।

आइए अब ग्राफ के अनुसार समझते हैं कि कितने विषयों से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे।

विषय का नाम कुल प्रश्न/कुल अंक कुल समय
भारतीय इतिहास 05 2घंटे
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन 05
भूगोल 05
भारतीय अर्थव्यवस्था 05
भारतीय संविधान और लोक प्रशासन 05
सामान्य विज्ञान 05
प्राथमिक अंकगणित 05
सामान्य हिंदी 05
सामान्य अंग्रेजी 05
रीजनिंग 05
सामयिकी 10
सामान्य जागरूकता 10
हिंदी गद्यांश / व्याकरण 10
ग्राफ की ब्याख्या एवं विश्लेषण 10
तालिका की ब्याख्या एवं विश्लेषण 10
कुल प्रश्न/कुल अंक 100/100

UPSSSC PET Syllabus 2022 In Hindi

यदि आप लंबे अरसे से अधीनस्थ द्वारा जारी रिक्तिियों की तैयाारी मेंं जुुटे हैं तो आपको UPSSSC PET Syllabus 2022 In Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी होना बेहद ही आवश्यक है, आइए आयोग द्वारा जारी इस सिलेबस के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

विषय विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक अंक
भारतीय इतिहास सिंधु घाटी सभ्यता, वैदिक काल, बौद्ध धर्म, जैन धर्म, मौर्य वंश, गुप्त वंश, हर्षवर्धन, राजपूत काल,सल्तनत काल, मराठा, ब्रिटिश राज्य एवं उसके आर्थिक प्रभाव, इत्यादि। 05
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन स्वाधीनता आंदोलन, महात्मा ग़ांधी का जन्म एवं अन्य नेताओं की भूमिका, क्रांतिकारी आंदोलन, विधायी संशोधन, भारत छोड़ो आंदोलन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, इत्यादि। 05
भूगोल भारत एवं विश्व का भौतिक भूगोल, नदियां, घाटियां, मरुस्थल, वन, टाइम जोन, जनसंख्या एवं प्रभाव इत्यादि। 05
भारतीय अर्थव्यवस्था भारतीय अर्थव्यवस्था, योजना, पंचवर्षीय योजनाओं, मिश्रित अर्थव्यवस्था, दुग्ध विकास, श्रम सुधार इत्यादि 05
भारतीय संविधान और लोक प्रशासन भारतीय संविधान एवं मुख्य विशेषताएं, संसदीय प्रणाली, नीति निदेशक तत्व, जिला प्रशासन, न्यायालय, स्थानीय तथा ग्राम राज्य संस्थाएं, इत्यादि। 05
सामान्य विज्ञान प्रारंभिक भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान। 05
प्राथमिक अंकगणित पूर्ण, अपूर्ण संख्याएं, प्रतिशतता, वर्ग, वर्गमूल, साधरण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, औसत, घातांक, घात इत्यादि। 05
सामान्य हिंदी संधि, विलोम शब्द, पर्यायवाची, वाक्यांश के लिए एक शब्द, मुहावरे, लेखक रचनाओं, सामान्य अशुद्धियां इत्यादि। 05
सामान्य अंग्रेजी अंग्रेजी व्याकरण, रीडिंग Comprehension इत्यादि। 05
रीजनिंग क्रम, रैंकिंग, संबंध, कैलेंडर, घड़ी, कोडिंग, डिकोडिंग इत्यादि। 05
सामयिकी भारत एवं वैश्विक 10
सामान्य जागरूकता भारत के पड़ोसी देश, मुद्रा, राजधानी, अंतराष्ट्रीय दिवस, भारतीय पर्यटन स्थल, भारतीय कला एवं संस्कृति, पुस्तकें एवं लेखक, भारतीय अनुसंधान संगठन इत्यदि। 10
हिंदी गद्यांश / व्याकरण अपठित गद्यांश एवं विवेचना। 10
ग्राफ की ब्याख्या एवं विश्लेषण ग्राफ की ब्याख्या एवं विश्लेषण। 10
तालिका की ब्याख्या एवं विश्लेषण तालिका की ब्याख्या एवं विश्लेषण। 10