UPSSSC PET Lekhpal Recruitment 2021

0
3608
Share the knowledge with your friends

UPSSSC PET Lekhpal 2021: लेखपाल भर्ती के लिए इस महीने हो सकती है परीक्षा, जानें PETमें कितना स्कोर करने वाले इसमें हो सकेंगे शामिल

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से लेखपाल के 7,882 पदों पर भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य में उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 24 अगस्त को आयोजित की गई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के परिणामों की घोषणा कर दी गई है और PET के परिणामों के आधार पर राज्य में लेखपाल के 7,882 पदों समेत कुल 22,794 पदों पर भर्तियां होनी हैं। UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली इन भर्तियों में सिर्फ PET में पास होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकते हैं। अगर आप भी PET में शामिल हुए हैं और अब लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारी GURUJI24.COM का मोबाइल ऍप डाउनलोड करके मुफ्त में तयारी कर सकते हे.

इस महीने में हो सकती है परीक्षा :

UPSSSC की एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक राज्य में लेखपाल के 7,882 पदों के लिए परीक्षा नवंबर महीने में प्रस्तावित है। हालांकि,इस भर्ती के लिए अभी तक नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है, ऐसे में यह परीक्षा समय से हो पाएगी,यह संभव नहीं दिख रहा है। वहीं विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन दिसंबर तक जारी किया जा सकता है और इसके लिए लिखित परीक्षा जनवरी या फरवरी महीने में आयोजित की जा सकती है। लेखपाल के इन 7,882 पदों के साथ अन्य 22,794 पदों के लिए भी परीक्षा जनवरी और फरवरी के महीने में संभव है। अभ्यर्थियों को इनसे संबंधित जानकारी के लिए UPSSSCकी आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

PET में कितना स्कोर करने वाले अभ्यर्थी हो सकेंगे इसमें शामिल :

लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती में सिर्फ PET में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। हालांकि, PET में कितना स्कोर करने वाले अभ्यर्थी लेखपाल भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे,इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PET में तकरीबन 17लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और इनमें से 4लाख अभ्यर्थी लेखपाल भर्ती में शामिल होने के योग्य घोषित किए जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 75 पर्सेंटाइल के आसपास स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों को लेखपाल भर्ती में शमिल होने का मौका मिल सकता है।

0 votes, 0 avg
583

UPSSSC PET GK ONLINE TEST

UPSSSC PET GK ONLINE TEST.
भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, इत्यादि, का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद् कौन था ? (SSC Grad 2004 मे पूछा गया प्रश्न )

2 / 25

६ प्रमुख पुरस्कार एवं अलंकरण

3 / 25

अर्जुन पुरस्कार एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?

4 / 25

अमेरिका के कार्ल लुईस किस खेल के नामी खिलाडी गिने जाते हैं ?

5 / 25

विश्व पर्यावरण दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है ? (CPO SI 2003 मे पूछा गया प्रश्न )

6 / 25

निम्नलिखित में से किसने कार्ल मार्क्स के साथ मिलकर 'द कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो' लिखा ? (IAS 2006 मे पूछा गया प्रश्न )

7 / 25

निम्नलिखित में से किस एक को 'स्ट्रैन्जर गैस' भी कहते हैं ? (IAS 2008 मे पूछा गया प्रश्न )

8 / 25

कार्बन के एक परमाणु में 6 प्रोटॉन होते हैं । इसकी द्रव्यमान संख्या 12 होती है । कार्बन के एक परमाणु में कितने न्यूट्रॉन होते हैं ? (NDA 2016 मे पूछा गया प्रश्न )

9 / 25

यूएनडीपी का बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक कितने प्रत्यायों (इण्डिकेटर्स) से बना है ? (UPPCS 2011 मे पूछा गया प्रश्न )

10 / 25

दस रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होते हैं

11 / 25

भारत में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढाने का अधिकार किसके पास है ? (Astt Comtt 2008 मे पूछा गया प्रश्न )

12 / 25

भारतीय संविधान कब अंगीकार किया गया था ? (RRB 2004 मे पूछा गया प्रश्न )

13 / 25

प्रसिद्ध लैगून झील चिल्का किस राज्य में स्थित है ?

14 / 25

संसार में ताँबा का अग्रणी उत्पादक है (UPPCS 1998 मे पूछा गया प्रश्न )

15 / 25

३ पर्वत, पठार तथा जलस्त्रोत

16 / 25

मकर संक्रान्ति (Winter Solstice) को सूर्य की किरणें लम्ब्वत् पडती है

17 / 25

इन्मेसे कौन हिंदुस्तानि शास्त्रिय वाक संगीत में सुविख्यात हे ?

18 / 25

कोंगडा शैली जोकि गुलेर शैली का परिस्क्रुत रुप थि के चित्रों का मुखय विषय क्या था ?

19 / 25

इटली के एकीकरण में सबसे बडी बाधा कौन था ?

20 / 25

डलहौजी को आधुनिक भारत का निर्माता माना जाता है, क्योंकि वह सुधार लाया तथा कई क्षेत्रों में शुरूआत की । निम्नलिखित में से कौन-सा एक उसकी सुधार योजनाओं मे से एक नहीं थी ? (CDS 2012 मे पूछा गया प्रश्न )

21 / 25

रेडक्लिक समिति किसलिए नियुक्त की गई थी ? (IAS 2014 मे पूछा गया प्रश्न )

22 / 25

भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई थी ? (RRB ASM/GG 2005 मे पूछा गया प्रश्न )

23 / 25

निम्नलिखित में से कौन-सी एक, 'प्रार्थना समाज' की माँग नहीं थी ? (CDS 2012 मे पूछा गया प्रश्न )

24 / 25

'बीजक' के रचयिता कौन हैं ? (MPSC 2000 मे पूछा गया प्रश्न )

25 / 25

गुर्जर-प्रतिहार वंश की स्थापना की थी (PCS 2001 मे पूछा गया प्रश्न )

Your score is

0%

0 votes, 0 avg
183

UPSSSC PET TARK SHAKTI

UPSSSC PET TARK SHAKTI ONLINE TEST
(REASONING HINDI)

क्रम, रैंकिंग, संबंध, कैलेंडर, घड़ी, कोडिंग, डिकोडिंग इत्यादि। का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

प्रश्न:- दो सन्तरे, तीन केले व चार सेब की कीमत रु 15 है । तीन सन्तरे, दो केले व एक सेब रु 10 में मिलते हैं । अमित 3 सन्तरे, 3 केले व 3 सेब की कितनी कीमत चुकाएगा ? (CGPSC 2016) मे पूछा गया प्रश्न

2 / 25

प्रश्न:- एक मैदान में कुछ बत्तख और बकरे हैं । कुल मिलाकर 77 सिर और 224 पैर हैं । बत्तखों की संख्या कितनी है ? (UP Police (Constable) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

3 / 25

प्रश्न:- एक सन्तरे की कीमत रु 7 है और एक तरबूज की कीमत रु 5 है । श्याम ने दोनों फल रु 38 में खरीदे । उसके द्वारा खरीदे गए सन्तरों की संख्या क्या हैं ? (Rajasthan Police (Constable) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

4 / 25

प्रश्न:- 50 छात्रों की एक कक्षा में 18 ने संगीत लिया है, 26 ने कला तथा 2 ने कला और संगीत दोनों लिए है । कक्षा में कितने छात्रों ने न संगीत और न कला लिया है ? (UPPSC 2016) मे पूछा गया प्रश्न

5 / 25

प्रश्न:- एक घड़ी प्रति 24 घण्टे में 60 मिनिट तेज हो जाती है । उसे सुबह 10 बजे मिलाया गया । दूसरे दिन सही समय क्या होगा, जब घड़ी शाम के 4 बजे प्रदर्शित करेगी ? (CRPF (Constable) 2010) मे पूछा गया प्रश्न

6 / 25

निर्देश:-निम्न प्रश्नों में कौन-सा एक अनुक्रम में नहीं आता है ?

प्रश्न:- 19, 28, 39, 52, 67, 84, 102 ( Delhi Pulice constable 2012 ) मे पूछा गया प्रश्न

7 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 826, 480, 346, 134, ?

8 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 5, 8, 16, 19, 38, 41 ?

9 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 7, ?, 21, 31, 43 (UPSC (CSAT) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

10 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 325, 259, 204, 160, 127, 105, ? (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

11 / 25

प्रश्न:- एक घन, जिसका प्रत्येक फलक पीले रंग से रंगा हुआ है, 27 छोटे समान आकार के घनों में काटा जाता है । कितने घनों का सिर्फ एक फलक रंगा होगा ? (RRB (TC/CC) 2008) मे पूछा गया प्रश्न

12 / 25

प्रश्न:- एक घन को 125 भागों में विभाजित किया गया है । एस विभाजन से प्राप्त छोटे घनों की भुजा 3 सेमी है । बड़े घन की भुजा क्या रही होगी ?

13 / 25

प्रश्न:- 6 लड़के P, Q, R, S, T तथा U एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं । P तथा Q पहले या दूसरे स्थान पर नहीं हैं । R तथा S हमेशा साथ हैं तथा R एक छोर पर है । R के दाएँ S नहीं है । पश्चिमी छोर पर कौन खड़ा है ? (SSC (CPO) 2017) मे पूछा गया प्रश्न

14 / 25

प्रश्न:- A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में बैठे हैं तथा E और F पंक्ति के मध्य में बैठे हैं तथा A और B पंक्ति के दोनों छोर पर बैठे हैं । C, A के बाईं ओर बैठा है, तो B के दाईं ओर कौन बैठा है ? (SSC (Multitasking) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

15 / 25

प्रश्न:- यदि एक मनुष्य मोपेड पर एक स्थान से दक्षिण की ओर 4 किमी सवारी करता है, तब बाईं ओर मुड़कर 2 किमी सवारी करता है, फिर दाईं ओर मुड़कर और 4 किमी जाता है, तो वह किस दिशा में जा रहा है ? (SSC (CGL) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

16 / 25

प्रश्न:- A,B,C,D और E पाँच नदियाँ हैं । A, B से छोटी है मगर E से लम्बी है । C सबसे लम्बी है । D, B से बहुत छोटी है और A से कुछ लम्बी है । सबसे छोटी नदी कौन-सी है ? (SSC (CGL) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

17 / 25

प्रश्न:- यदि A=5, B=6, C=7, और D=8 हो, तो 16, 5, 27, 29, 9, 22, 23 अंको से कौन-सा शब्द बनेगा ? (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

18 / 25

प्रश्न:- यदि RIGHMG, PLEASE का कूट हो, तो SLEEP का कूट क्या होगा ? (Revenue Inspector 2014) मे पूछा गया प्रश्न

19 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है, जिसके पश्चात् चार शब्द विकल्प के रूप में दिए गए हैं । दिए गए अक्षरों का प्रयोग कर केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए शब्द से बनाया जा सकता है । उस विकल्प को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- MEASUREMENT (SSC (Steno) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

20 / 25

प्रश्न:- सचिन तेन्दुलकर' जिस प्रकार 'क्रिकेट' से सम्बन्धित है, उसी प्रकार 'सानिया मिर्जा' किससे सम्बन्धित है ? ( Delhi Police, Constable 2014) मे पूछा गया प्रश्न

21 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- MAD : JXA :: RUN : ?

22 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- 16 : 22 :: 36 : ? (SSC (CGL) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

23 / 25

निर्देश:- वह जोडा/समूह चुनिए, जोकि उसी प्रकार का सम्बन्ध दर्शाता है जैसा कि प्रत्येक जोडे/समूह के ऊपर वाले जोडे में है ।

प्रश्न:- PAN : TDM :: ? (SSC (CPO) 2017) मे पूछा गया प्रश्न

24 / 25

निर्देश:- वह जोडा/समूह चुनिए, जोकि उसी प्रकार का सम्बन्ध दर्शाता है जैसा कि प्रत्येक जोडे/समूह के ऊपर वाले जोडे में है ।

प्रश्न:- 62 : 145 :: ? (SSC (CPO) 2017) मे पूछा गया प्रश्न

25 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो इस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिये

प्रश्न:- बाएँ से 7वें अक्षर के दाएँ 7वाँ अक्षर क्या होगा ?

Your score is

0%

0 votes, 0 avg
77

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST CLICK ON START BUTTON

1 / 25

( SYNONYMS ) REDUNDANT

2 / 25

( SYNONYMS ) PROMISCUOUS

3 / 25

( SYNONYMS ) SALACITY (M.B.A ,1994)

4 / 25

( SYNONYMS ) GREGARIOUS

5 / 25

( SYNONYMS ) MOLLIFY (C.B.I ,1990)

6 / 25

( SYNONYMS ) MOROSE

7 / 25

( SYNONYMS ) DEFT (Stenographer exam,1995)

8 / 25

( SYNONYMS ) INCONTINENT

9 / 25

( SYNONYMS ) RECKLESS (Stenographer exam,1995)

10 / 25

( SYNONYMS ) YAW

11 / 25

( SYNONYMS ) DELEGATE

12 / 25

( SYNONYMS ) ENIGMA

13 / 25

( SYNONYMS ) ENCONOMISE

14 / 25

( SYNONYMS ) RECALL (Railways 1991)

15 / 25

( SYNONYMS ) IMPINGE

16 / 25

( SYNONYMS ) EQUIVOCAL

17 / 25

( SYNONYMS ) RESILIENT

18 / 25

( SYNONYMS ) TARNISH

19 / 25

( SYNONYMS ) PORTRAY

20 / 25

( SYNONYMS ) STAID

21 / 25

( SYNONYMS ) CANDID

22 / 25

( SYNONYMS ) HAGGLE

23 / 25

( SYNONYMS ) BARTER

24 / 25

( SYNONYMS ) EXORBITANT (Railways, 1995)

25 / 25

( SYNONYMS ) SERENE

Your score is

0%

Up Free Laptop Yojana 2021: यूपी में फ्री लैपटॉप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें