UPSSSC PET Lekhpal Recruitment 2021

0
3724
Share the knowledge with your friends

UPSSSC PET Lekhpal 2021: लेखपाल भर्ती के लिए इस महीने हो सकती है परीक्षा, जानें PETमें कितना स्कोर करने वाले इसमें हो सकेंगे शामिल

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से लेखपाल के 7,882 पदों पर भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य में उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 24 अगस्त को आयोजित की गई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के परिणामों की घोषणा कर दी गई है और PET के परिणामों के आधार पर राज्य में लेखपाल के 7,882 पदों समेत कुल 22,794 पदों पर भर्तियां होनी हैं। UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली इन भर्तियों में सिर्फ PET में पास होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकते हैं। अगर आप भी PET में शामिल हुए हैं और अब लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारी GURUJI24.COM का मोबाइल ऍप डाउनलोड करके मुफ्त में तयारी कर सकते हे.

इस महीने में हो सकती है परीक्षा :

UPSSSC की एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक राज्य में लेखपाल के 7,882 पदों के लिए परीक्षा नवंबर महीने में प्रस्तावित है। हालांकि,इस भर्ती के लिए अभी तक नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है, ऐसे में यह परीक्षा समय से हो पाएगी,यह संभव नहीं दिख रहा है। वहीं विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन दिसंबर तक जारी किया जा सकता है और इसके लिए लिखित परीक्षा जनवरी या फरवरी महीने में आयोजित की जा सकती है। लेखपाल के इन 7,882 पदों के साथ अन्य 22,794 पदों के लिए भी परीक्षा जनवरी और फरवरी के महीने में संभव है। अभ्यर्थियों को इनसे संबंधित जानकारी के लिए UPSSSCकी आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

PET में कितना स्कोर करने वाले अभ्यर्थी हो सकेंगे इसमें शामिल :

लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती में सिर्फ PET में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। हालांकि, PET में कितना स्कोर करने वाले अभ्यर्थी लेखपाल भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे,इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PET में तकरीबन 17लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और इनमें से 4लाख अभ्यर्थी लेखपाल भर्ती में शामिल होने के योग्य घोषित किए जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 75 पर्सेंटाइल के आसपास स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों को लेखपाल भर्ती में शमिल होने का मौका मिल सकता है।

0 votes, 0 avg
591

UPSSSC PET GK ONLINE TEST

UPSSSC PET GK ONLINE TEST.
भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, इत्यादि, का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

26 जुलाई को मनाया जाता है

2 / 25

जवाहर रोजगार योजना (JRY) का मुख्य बल निम्नलिखित में से किस पर है ? (CDS 2010 मे पूछा गया प्रश्न )

3 / 25

निम्नलिखित में से किसे भारत की अर्थव्यवस्था के विकास में आधारिक संरचनागत अवरोध कहा जा सकता है ? (APF 2012 मे पूछा गया प्रश्न )

4 / 25

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के बारे में सही कथन है

5 / 25

भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अन्तर्गत राज्य सूची में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है ?

6 / 25

भारत में किस राज्य में सर्वप्रथम कोई महिला मुख्यमंत्री बनी ?

7 / 25

भारत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

8 / 25

भारत में लोकसभा का अध्यक्ष (स्पीकर)

9 / 25

दक्षिण भारत में सर्वाधिक चाय उत्पादित करने वाला राज्य है (RRB 2005 मे पूछा गया प्रश्न )

10 / 25

निम्नलिखित में से कौ-सा ग्रह पृथ्वी की अपेक्षा आकार में छोटा है ? (NDA 2007 मे पूछा गया प्रश्न )

11 / 25

धर्म सुधार आन्दोलन की शुरूआत कहाँ से हुई ?

12 / 25

प्राचीन रोमन साम्राज्य ने ईसाई धर्म को राजधर्म कब घोषित किया ?

13 / 25

शिवाजी के समय सबसे छोटी प्रशासनिक इकाई कौन-सी थी ?

14 / 25

मुगल काल में सेना का प्रधान निम्न में से कौन था ? (UPPCS 1992 मे पूछा गया प्रश्न )

15 / 25

ब्रह्म सत्य है और जगत मिथ्या (भ्रम या माया) है, यह उक्ति किसकी है ?

16 / 25

इनमें से किसने कृष्णा नदी की सहायक नदी के दक्षिणी तट पर एक नए नगर की स्थापना की और उस देवता के प्रतिनिधि के रूप में अपने इस नए राज्य पर शासन करने का दायित्व लिया, जिसके बारे में माना जाता था की कृष्ण नदी से दक्षिण की समस्त भूमि उस देवता की है ? (IAS 2015 मे पूछा गया प्रश्न )

17 / 25

कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे ? (RRB TECH 2004 मे पूछा गया प्रश्न )

18 / 25

अलबरूनी द्वारा रचित पुस्तक तहकीक-ए-हिन्द में निम्न में से किन बातों पर प्रकाश डाला गया ?

19 / 25

९ उतर एवं दक्षिण भारत की राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिति (800 से 1200 ई. तक)

20 / 25

गुप्त काल के सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन थे ?

21 / 25

मन्दिर निर्माण कला का जन्म सर्वप्रथम कब हुआ ?

22 / 25

अशोक महान् ….... वंश के थे (UPPCS 2002 मे पूछा गया प्रश्न )

23 / 25

अशोक द्वारा प्रचारित 'धम्म' क्या था ? (CDS 2012 मे पूछा गया प्रश्न )

24 / 25

जैनियों का विश्वास है कि जैनमत चौबीस तीर्थंकरों की शिक्षाओं का परिणाम है । इस कथन के आलोक में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक वर्धमान महावीर के विषय में सही है? (CDS 2011 मे पूछा गया प्रश्न )

25 / 25

निवि, परिधान तथा अधिवास क्या थे ? ( CDS 2005 मे पूछा गया प्रश्न )

Your score is

0%

0 votes, 0 avg
188

UPSSSC PET TARK SHAKTI

UPSSSC PET TARK SHAKTI ONLINE TEST
(REASONING HINDI)

क्रम, रैंकिंग, संबंध, कैलेंडर, घड़ी, कोडिंग, डिकोडिंग इत्यादि। का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

प्रश्न:- एक पिता की आयु माँ की आयु से 7 वर्ष अधिक है और माँ इस समय अपनी पुत्री की आयु की 3 गुनी है । इस समय पुत्री की आयु 10 वर्ष है । तद्नुसार पुत्री के जन्म के समय, पिता की आयु कितनी थी ? (BSSC (CGL) Pre 2015) मे पूछा गया प्रश्न

2 / 25

प्रश्न:- दस वर्ष पूर्व सुलोचना की माँ की आयु सुलोचना से चार गुनी थी । दस वर्ष पश्चात् उनकी आयु सुलोचना से दोगुनी हो जाएगी । आज सुलोचना की आयु क्या है ? (BSF (Constable) 2009) मे पूछा गया प्रश्न

3 / 25

प्रश्न:- एक खुदरा दुकान में, 54 अलमारियाँ थीं । प्रत्येक अलमारी में 28 रैक बने थे । प्रत्येक रैक में 10 बॉक्स रखे थे । प्रत्येक बॉक्स में 4 कमीजें रखी थीं । एक दिन 500 बॉक्स बेचे गए और 250 खरीदे गए । उस दिन कितनी कमीजें थी ? (SSC (CGL) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

4 / 25

प्रश्न:- यदि किसी माह की दसवीं तिथि रविवार के तीन दिन पहले पड़ती हो, तो दूसरी तिथि किस दिन पड़ेगी ? (SSC (Multitasking) 2010) मे पूछा गया प्रश्न

5 / 25

निर्देश:- अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों में क्रमवार रखने से दी गई शृंखला को पूरी करेगा ?

प्रश्न:- h_t_l_tt_lht_m_htt_l

6 / 25

निर्देश:- अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों में क्रमवार रखने से दी गई शृंखला को पूर करेगा ?

प्रश्न:- bc_bca_cab_ab_a_ca (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

7 / 25

निर्देश:-निम्न प्रश्नों में कौन-सा एक अनुक्रम में नहीं आता है ?

प्रश्न:- 6, 15, 35, 77, 165, 221 (RRB (ASM) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

8 / 25

निर्देश:-निम्न प्रश्नों में कौन-सा एक अनुक्रम में नहीं आता है ?

प्रश्न:- 196, 169, 144, 121, 101 (RRB (TC/CC) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

9 / 25

निर्देश:-निम्न प्रश्नों में कौन-सा एक अनुक्रम में नहीं आता है ?

प्रश्न:- 7, 56, 447, 3584, 28672

10 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 8, 15, 36, 99, 288, ? (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

11 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 4, 8, 9, 27, 16, 64, ?, 125 (UPPSC 2016) मे पूछा गया प्रश्न

12 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 3, 3, 6, 18, 72, ? (Rajasthan Patwar 2016) मे पूछा गया प्रश्न

13 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 80, 10, 70, 15, 60, ? (IB ASSistant 2016) मे पूछा गया प्रश्न

14 / 25

प्रश्न:- पाँच लड़के A, B, C, D और E एक पंक्ति में खड़े है । D, E के दाईं ओर है । B खड़ा है E के बाईं ओर किन्तु A के दाईं ओर । D बाईं ओर है C के, जो दाएँ छोर पर खड़ा है । बीच में कौन खड़ा है ? (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

15 / 25

प्रश्न:- A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में बैठे हैं तथा E और F पंक्ति के मध्य में बैठे हैं तथा A और B पंक्ति के दोनों छोर पर बैठे हैं । C, A के बाईं ओर बैठा है, तो B के दाईं ओर कौन बैठा है ? (SSC (Multitasking) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

16 / 25

प्रश्न:- सुनील, केशव का पुत्र है । केशव की बहन, सिमरन के एक पुत्र मारुति और पुत्री सीता है । प्रेम मारुति का मामा है । सुनील का मारूति से क्या सम्बन्ध है ? (SSC (CGL) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

17 / 25

प्रश्न:- जॉन ने सुबह के समय उत्तर दिशा में चलना आरम्भ किया । इसके पश्चात् वह सूर्य की विपरीत दिशा में मुड़ गया । इसके पश्चात् वह बाएँ मुड़ा तथा रूक गया । अब, उसका मुख किस दिशा की ओर है ? (SSC (CGL) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

18 / 25

प्रश्न:- संख्या 76534218 में, प्रत्येक अंक को उसके अगले अंक से बदल गया है अर्थात '1' को '2 ' से '*' को '3' से तथा आगे भी इसी तरह से तथा इसके बाद अंको बाएँ से दाएँ आरोही क्रम में लिखा गया है । निम्न मे से कौन-सा अंक बाएँ से पाँचवाँ होगा ? (SBI (PO) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

19 / 25

प्रश्न:- P' की आयु 'Q' के बराबर है । 'R' 'S' से छोटा है । 'T' 'R' से छोटा है, किन्तु 'P' से बड़ा है । सबसे बड़ा कौन है ? (SSC (Steno) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

20 / 25

प्रश्न:- यदि किसी सांकेतिक भाषा में LIRG को GIRL लिखा जाता है, तो उसी भाषा में BAML को कैसे लिखा जाएगा ? (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

21 / 25

प्रश्न:- शब्द 'GOODBYE' के अक्षरों के क्रम को परिवर्तित किए बिना तथा प्रत्येक अक्षर का केवल एक ही बार प्रयोग करते हुए कितने स्वतंत्र शब्द बनाए जा सकते हैं ?

22 / 25

प्रश्न:- प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षर 'UTB' से कितने अर्थपूर्ण शब्द बन सकते हैं ? (UBI (Clerk) 2011) मे पूछा गया प्रश्न

23 / 25

प्रश्न:- शब्द 'STUMBLE' के दूसरे, चौथे, छठे तथा सातवें अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं, जब प्रत्येक अक्षर का प्रत्येक शब्द में केवल एक बार ही उपयोग किया जाए ? (IBPS (Clerk) 2011) मे पूछा गया प्रश्न

24 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- 100 : 121 :: 144 : ? (SSC (Multitasking) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

25 / 25

निर्देश:- वह जोडा/समूह चुनिए, जोकि उसी प्रकार का सम्बन्ध दर्शाता है जैसा कि प्रत्येक जोडे/समूह के ऊपर वाले जोडे में है ।

प्रश्न:- PAN : TDM :: ? (SSC (CPO) 2017) मे पूछा गया प्रश्न

Your score is

0%

0 votes, 0 avg
80

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST CLICK ON START BUTTON

1 / 25

( SYNONYMS ) VENDETTA

2 / 25

( SYNONYMS ) UNCANNY

3 / 25

( SYNONYMS ) FEROCIOUS

4 / 25

( SYNONYMS ) ACRID

5 / 25

( SYNONYMS ) ERROR (Stenographer exam,1994)

6 / 25

( SYNONYMS ) CONTUMACY

7 / 25

( SYNONYMS ) ABASH

8 / 25

( SYNONYMS ) OBLOQUY

9 / 25

( SYNONYMS ) CONTEMPLATIVE (I.TAX, 1994)

10 / 25

( SYNONYMS ) MELEE

11 / 25

( SYNONYMS ) DELEGATE

12 / 25

( SYNONYMS ) SUBSIDE

13 / 25

( SYNONYMS ) JUVENILE

14 / 25

( SYNONYMS ) INDICT (C.B.I ,1995)

15 / 25

( SYNONYMS ) IMPINGE

16 / 25

( SYNONYMS ) OBFUSCATE

17 / 25

( SYNONYMS ) AUTHENTIC

18 / 25

( SYNONYMS ) GRAVE

19 / 25

( SYNONYMS ) RIBALD

20 / 25

( SYNONYMS ) STUBBORN

21 / 25

( SYNONYMS ) DIVVY

22 / 25

( SYNONYMS ) RECOVER

23 / 25

( SYNONYMS ) NIGGARD

24 / 25

( SYNONYMS ) BEMOAN

25 / 25

( SYNONYMS ) BARBARIAN

Your score is

0%

Up Free Laptop Yojana 2021: यूपी में फ्री लैपटॉप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें