upsssc pet exam 2021

UPSSSC PET Exam 2021की परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी सिलेबस के साथ

0
4832
Share the knowledge with your friends

upsssc pet exam 2021 all the details

अगर आप उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानकारी बेहद ही महत्वपूर्ण हो सकती है। आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपके साथ UPSSSC के जरिए पहली बार आयोजित की जाने वाली इस PET परीक्षा और उसके फायदे के बारे में आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) जल्द ही समूह-ग के पदों पर भारी संख्या में भर्तियां कर सकता है लेकिन उससे पहले आयोग ने भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है। इसलिए UPSSSC ने प्राथमिक पात्रता परीक्षा की शुरुआत की है इसके लिए 25 मई से आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी गई है और 21 जून अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र में किसी भी तरह की गलती होने पर उसमें सुधार करने की अंतिम तिथि 28 जून रखी गई है।

PET की परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC)

ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा की तिथियों को जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा.

ग्रुप सी और विभिन्न अन्य पदों की भर्ती के लिए प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) आयोजित करेगा। परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

आजकल कॉम्पीटिशन लेवल बहुत ज्यादा हो जाता है इसलिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम बहुत ज्यादा कठिन हो जाते हैं। “परीक्षा की तैयारी” और “परीक्षा की तैयारी कैसे करें” जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं का सामना कर सकते हे

उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए। इसलिए, यहां हम नवीनतम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न प्रदान कर रहे हैं। तो हम आपको थोड़ी माहिती भी दे रहे हे

परीक्षा ऑफ़लाइन उद्देश्य प्रकार होगी।

प्रारंभिक परीक्षा 100 प्रश्नों की होगी

जो एग्जाम आपको २ घंटे में कम्पलीट करना हे यानि के 120 मिनिट में

0.25 (1/4) मार्क्स का एक नकारात्मक अंकन होगा।जो आपको ध्यान में रखना हे

इसमे सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान, सांय हिंदी एवं अपठित गद्यांश आधारित प्रश्न, प्रारंभिक गणित, तार्किक

योग्यता, आंकड़े एवं ग्राफ के विश्लेषण पर आधारित प्रश्न पूछे जा सकते हे अगर कोई बदलाव आता हे तो हम आपको वो बताएँगे

तो ये हो सकता हे सिलेबस

सिन्धु घाटी की सम्भता
• वैदिक संस्कृति
• बौद्ध धर्म: गौतम बुद्ध(जीवनी एवं शिक्षायें)
• जैन धर्म : महावीर (जीवनी एवं शिक्षायें )
• मौर्य वंश : सम्राट अशोक
• गुप्त वंश : समुद्र गुप्त ,चन्द्र गुप्त द्वितीय
• हर्षवर्द्धन
• राजपूत काल
• सल्तनत काल
• मुगल साम्राज्य
• मराठा
• ब्रिटिश राज का अभ्युदय एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम
• ब्रिटिश राज का मामाजिक-आर्थिक प्रभाव
• स्वाधीनता आन्दोलन के प्रारम्भिक वर्ष
• स्वदेशी तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन : महात्मा गाँधी तथा अन्य |
• नेताओं की भूमिका
• क्रांतिकारी आंदोलन तथा उग्र राष्ट्रवाद का उदय
• विधायी संशोधन तथा ब्रिटिश इंडिया एक्ट, 1935
• भारत छोड़ो आंदोलन, आजाद हिन्द फौज तथा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस
 नदियां तथा नदियों की घाटी
 भूजल संसाधन
 पर्वत ,पहाडियां तथा हिमनद
 मरूस्थल और शुष्क क्षेत्र
 वन
 खनिज संसाधन (विशेषकर भारत में)
 भारत एवं विश्व का राजनैतिक भूगोल
 जलवायु तथा मौसम
 टाइम जोन
 जनसांख्यकीय परिवर्तन तथा प्रवास

 योजना आयोग तथा पंचवर्षीय योजनायें
 मिश्रित अर्थव्यवस्था का विकास: निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र
 हरित क्राति
 दुग्ध विकास एवं ऑपरेशन फ्लड
 बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा सुधार वर्ष 1991 में आर्थिक सुधार तथा उसके बाद की अर्थव्यवस्था
 वर्ष 2014 के पश्चात के आर्थिक सुधार
 कृषि सुधार
 ढांचागत सुधार
 श्रम-सुधार
 आर्थिक सुधार
 जी एस टी

 भारतीय संविधान की मुख्य विशेषतायें
 राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्त
 मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य
 संसदीय प्रणाली
 संघीय प्रणाली, संघ एवं केन्द्रशासित प्रदेश, केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
 न्यायिक ढांचा-सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय
 जिला प्रशासन
 स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थायें

प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान
 प्रारम्भिक रसायन विज्ञान
 प्रारम्भिक जीव विज्ञान
 पूर्ण संख्या, भिन्न तथा दशमलव
 प्रतिशतता
 साधारण अंकगणितीय समीकरण
 वर्ग एवं वर्गमूल
 घातांक एवं घात
 औसत

संधि
 विलोम शब्द
 पर्यायवाची शब्द
 वाक्यांशो के लिए एक शब्द
 लिंग
 समत भिन्नार्थक शब्द
 मुहावरे-लोकोक्तियाँ
 सामान्य अशुद्धियां
 लेखक और रचनाएँ (गद्य एवं पद्य)

अंग्रेजी व्याकरण ( GENERAL ENGLISH )
 अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न

वृहत एवं लघु
 क्रम एवं रैंकिंग
 संबंध
 समह से भिन्न को अलग करना
 कैलेण्डर एवं घड़ी
 कारण और प्रभाव
 कोडिंग-डिकोडिंग (संख्या तथा अक्षर)
 निगमनात्मक तर्क/कथन विश्लेषण एवं निर्णय

भारतीय एवं वैश्विक

भारत के पड़ोसी देश
 देश, राजधानी एवं मुद्रा
 भारत के राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश
 भारतीय संसद, राज्यसभा, लोकसभा और विधान सभा, विधान परिषद
 राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
 विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय
 भारतीय पर्यटन स्थल
 भारत की कला एवं संस्कृति
 भारत एवं विश्व के खेल
 भारतीय अनुसंधान संगठन
 प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
 पुरस्कार एवं विजेता
 जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण और गद्यांश

PET के बारे में ज्यादा जानकारी या ऑनलाइन टेस्ट के लिए हमे PET लिख हे 9726197191 पर WHATS APP करे और GURUJI24.COM पर जाए.

OFFICIAL WEB SITE FOR PET EXAM IS http://upsssc.gov.in/

फ्री में PET की तयारी के लिए अभी GURUJI24.COM का मोबाइल एप डाउनलोड करे.