UGC NET MAY EXAM 2021 POSTPONE

0
572
Share the knowledge with your friends

कोरोना वायरस के कारण यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित नयी तारीख का एलान आनेवाले दिनों मे किया जायेगा

देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया है. पहले यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में 2 मई से 17 मई के बीच आयोजित होनी थी.

UGC NET May Exam 2021 Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए मई में आयोजित होने वाली यूजीसी नेट UGC NET) परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इस परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा. अब तक कोरोना की वजह से देश में तमाम परीक्षाओं को टाल दिया गया है. कोरोनावायरस के कारण कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ” कैंडिडेट्स और परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को यूजीसी नेट दिसंबर 2020 चक्र (मई 2021) परीक्षाओं को स्थगित करने की सलाह दी थी. मैं आप सभी से सुरक्षित रहने और कोविड-19 के लिए जरूरी सावधानियों का पालन करने का निवेदनकरता हूं

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवारों के लिए एक नंबर 011-40759000 जारी किया है, जिस पर कॉल करके वे इस परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा वे [email protected] पर ईमेल भेजकर जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

15 दिन पहले दी जाएगी जानकारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि इस तारीख की नई तारीखों का ऐलान परीक्षा की तिथि से कम से कम 15 दिन पहले किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए कैंडीडेट्स एनटीए की ऑफिशल वेबसाइट https://nta.ac.in से जुड़े रहें.