UPSSSC PET Lekhpal Recruitment 2021

0
3611
Share the knowledge with your friends

UPSSSC PET Lekhpal 2021: लेखपाल भर्ती के लिए इस महीने हो सकती है परीक्षा, जानें PETमें कितना स्कोर करने वाले इसमें हो सकेंगे शामिल

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से लेखपाल के 7,882 पदों पर भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य में उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 24 अगस्त को आयोजित की गई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के परिणामों की घोषणा कर दी गई है और PET के परिणामों के आधार पर राज्य में लेखपाल के 7,882 पदों समेत कुल 22,794 पदों पर भर्तियां होनी हैं। UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली इन भर्तियों में सिर्फ PET में पास होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकते हैं। अगर आप भी PET में शामिल हुए हैं और अब लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारी GURUJI24.COM का मोबाइल ऍप डाउनलोड करके मुफ्त में तयारी कर सकते हे.

इस महीने में हो सकती है परीक्षा :

UPSSSC की एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक राज्य में लेखपाल के 7,882 पदों के लिए परीक्षा नवंबर महीने में प्रस्तावित है। हालांकि,इस भर्ती के लिए अभी तक नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है, ऐसे में यह परीक्षा समय से हो पाएगी,यह संभव नहीं दिख रहा है। वहीं विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन दिसंबर तक जारी किया जा सकता है और इसके लिए लिखित परीक्षा जनवरी या फरवरी महीने में आयोजित की जा सकती है। लेखपाल के इन 7,882 पदों के साथ अन्य 22,794 पदों के लिए भी परीक्षा जनवरी और फरवरी के महीने में संभव है। अभ्यर्थियों को इनसे संबंधित जानकारी के लिए UPSSSCकी आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

PET में कितना स्कोर करने वाले अभ्यर्थी हो सकेंगे इसमें शामिल :

लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती में सिर्फ PET में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। हालांकि, PET में कितना स्कोर करने वाले अभ्यर्थी लेखपाल भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे,इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PET में तकरीबन 17लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और इनमें से 4लाख अभ्यर्थी लेखपाल भर्ती में शामिल होने के योग्य घोषित किए जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 75 पर्सेंटाइल के आसपास स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों को लेखपाल भर्ती में शमिल होने का मौका मिल सकता है।

0 votes, 0 avg
584

UPSSSC PET GK ONLINE TEST

UPSSSC PET GK ONLINE TEST.
भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, इत्यादि, का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

वर्ड प्रोसेसर, स्प्रैडशीट उदाहरण है

2 / 25

बंथरा में प्लान्ट फील्ड जीन बैंक

3 / 25

विकासवादी द्रष्टिकोण से निम्नलिखित में से कौन मानव के निकटतर है ? (Astt Comm 2008 मे पूछा गया प्रश्न )

4 / 25

निम्नलिखित में से किस एक में कार्बन की उच्च प्रतिशत मात्रा पाई जाती है ?

5 / 25

विश्व बैंक से ऋण के रूप में सहायता से ICAR द्वारा राष्ट्रीय कृषि अभिनव परिवर्तन परियोजना चलायी जा रही है । इसके कितने घटक हैं (UPPCS (Pre) 2008 मे पूछा गया प्रश्न )

6 / 25

किस वर्ष भारतीय रूपये का दो चरणों में अवमूल्यन किया गया ?

7 / 25

मुद्रास्फीति के निदान में निम्न में से क्या शामिल नहीं कर सकते ?

8 / 25

भारत में सार्वजनिक मताधिकार के आधार पर प्रथम चुनाव हुआ (सचिवालय सहायक परीक्षा 2000 मे पूछा गया प्रश्न )

9 / 25

भारत के संविधान के अनुच्छेद-352 के अधीन आपात की घोषणा केवल किसके दौरान हो सकती है ? ( NDA 2015 मे पूछा गया प्रश्न )

10 / 25

भारत का संविधान गणतन्त्रीय है, क्योंकि यह (CDS 2012 मे पूछा गया प्रश्न )

11 / 25

बरमूडा त्रिभुज अवस्थित है (UPPCS 1998 मे पूछा गया प्रश्न )

12 / 25

निम्न में से कौन-सा ग्रह सर्वाधिक चमकदार है ?

13 / 25

भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया ? (RRB ASM/GG 2005 मे पूछा गया प्रश्न )

14 / 25

डचों को भारतीय व्यापार से अलग करने में कौन सफल रहे ?

15 / 25

अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन/पूजा-गृह का क्या नाम था ? (SSC MAT 1999 मे पूछा गया प्रश्न )

16 / 25

आइन-ए-अकबरी' एक महान् ऐतिहासिक कृति निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई थी ? (SSC TAX ASTT 2009 मे पूछा गया प्रश्न )

17 / 25

मुगल काल में सेना का प्रधान निम्न में से कौन था ? (UPPCS 1992 मे पूछा गया प्रश्न )

18 / 25

प्रसिध्ध भक्त कवयित्री मीराबाई के पति का नाम था (RAS/RTS 1998 मे पूछा गया प्रश्न )

19 / 25

'बीजक' के रचयिता कौन हैं ? (MPSC 2000 मे पूछा गया प्रश्न )

20 / 25

हैदराबाद नगर का संस्थापक कौन था ?

21 / 25

भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ? (BPSC 2005 मे पूछा गया प्रश्न )

22 / 25

986 ई. में गजनी के किस शासक ने भारतीय नरेश जयपाल के विरूध्ध सेना भेज कर भारत के पश्चिमोतर प्रान्त पर अधिकार किया ?

23 / 25

हड़प्पा वासी किन किन धातुओ का आयत करते थे ?

24 / 25

निवि, परिधान तथा अधिवास क्या थे ? ( CDS 2005 मे पूछा गया प्रश्न )

25 / 25

निम्नलिखित वैदिक देवता/देवी में से किस एक का सूर्य के साथ सम्बन्ध दिखाया गया है ? (CDS 2007 मे पूछा गया प्रश्न )

Your score is

0%

0 votes, 0 avg
184

UPSSSC PET TARK SHAKTI

UPSSSC PET TARK SHAKTI ONLINE TEST
(REASONING HINDI)

क्रम, रैंकिंग, संबंध, कैलेंडर, घड़ी, कोडिंग, डिकोडिंग इत्यादि। का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

प्रश्न:- राजन आयु में अपने पिता से 20 वर्ष छोटा है । 5 वर्ष पूर्व उसके पिता उससे तीन गुना बड़े थे । उसके पिता की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए । (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

2 / 25

प्रश्न:- तरुण की आयु एक पूर्णांक संख्या का घन है । दो वर्ष पूर्व यह एक अन्य पूर्णांक का वर्ग था । तरुण को कितने वर्ष प्रतीक्षा करनी होगी जब उसकी आयु फिर किसी पूर्णांक का घन हो जाए ? (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

3 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणियों में लुप्त पद (?) बताएँ ।

प्रश्न:- CO3KP, DO4KQ, EO5KR, FO6KS, ? (SSC (Steno) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

4 / 25

निर्देश:-निम्न प्रश्नों में कौन-सा एक अनुक्रम में नहीं आता है ?

प्रश्न:- 0, 6, 24, 50, 120, , 210 (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

5 / 25

निर्देश:-निम्न प्रश्नों में कौन-सा एक अनुक्रम में नहीं आता है ?

प्रश्न:- 2, 3, 8, 62, 3968 (MPPSC 2016) मे पूछा गया प्रश्न

6 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 8, 15, 36, 99, 288, ? (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

7 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 4, 196, 16, 169, ? 44, 64 (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

8 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 4, ?, 144, 400, 900, 1764 (SSC (Steno) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

9 / 25

प्रश्न:- एक घन को सभी ओर से हरा रंगा गया । फिर उसे बराबर आकार के 64 छोटे घनों में काटा गया । इन छोटे घनों में से कितनों पर एक ओर ही रंग लगा है ?

10 / 25

प्रश्न:- सुनील का एक पुत्र करन तथा बहन संगीता है जोकि जगदीश तथा विजय की माता है । हरनिश, जगदीश के मामा हैं । हरनिश, करन से किस प्रकार सम्बन्धित है ? (RRB (Non-Tech) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

11 / 25

प्रश्न:- एक व्यकित अपने घर से चलना आरम्भ करता है और उत्तर की ओर 8 किमी चलरा है और फिर, बाईं ओर घूम जाता है और 5 किमी चलता है । अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है ? (SSC (Steno) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

12 / 25

प्रश्न:- गीता एक बिन्दु X से चलना शुरू करती है और पश्चिम की तरफ 3 मील जाती है, फिर दाहिने मुड़कर 2 मील चलती है, वह फिर दाहिने मुड़ती है और 1 मील चलती है । वह अभी किस दिशा की ओर है ? (UPPSC 2016) मे पूछा गया प्रश्न

13 / 25

प्रश्न:- P' की आयु 'Q' के बराबर है । 'R' 'S' से छोटा है । 'T' 'R' से छोटा है, किन्तु 'P' से बड़ा है । सबसे बड़ा कौन है ? (SSC (Steno) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

14 / 25

प्रश्न:- लड़कियों की एक पंक्ति में वीणा आरम्भ से 12वीं है और अन्त से 19वीं । लड़कियों की एक अन्य पंक्ति में सुनीता आरम्भ से 14वीं है और अन्त से 20वीं । दोनों पंक्तियों में कुल मिलाकर कितनी लडकियाँ हैं ? (SSC (Multitasking) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

15 / 25

प्रश्न:- 31 विद्यार्थीयों की कक्षा में अरुण का स्थान 17वाँ है । अन्त से उसका कौन-सा स्थान है ? (SSC (Constable) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

16 / 25

प्रश्न:- यदि BAT=69 और BOOK=172, तो PEN=? (FCI (Assistant) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

17 / 25

प्रश्न:- यदि कूट भाषा में 'LIEUTENANT' को 123252021411420 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में 'MANGO' को किस प्रकार लिखा जाएगा ? (SSC (CPO) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

18 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो इस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिये

प्रश्न:- शब्द APPLICATION में ऐसे कितने शब्द युग्म है (आगे की दिशा में) जिनके बीच उतने ही अक्षर है, जितने कि उनके बीच वर्णमाला में होते है ? (SBI (Clerk ) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

19 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- मतली : उबकाई :: जलना : ? (SSC (10+2) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

20 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- टैडपोल : ? :: कैटरपिलर : तितली (SSC (Steno) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

21 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- MAD : JXA :: RUN : ?

22 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- DCBA : WXYZ :: IJKL : ? (SSC (CPO) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

23 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- FLOWER : REWOLF :: FRUITS : ? (BSSC (CGL) 2014) , (SSC (CGL) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

24 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो इस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिये

प्रश्न:- दाएँ से 14वें अक्षर के दाएँ 5वाँ अक्षर क्या होगा ?

25 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो इस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिये

प्रश्न:- शब्द 'CAMPAIGN' के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए, तो कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे ? (IBPS (Clerk) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

Your score is

0%

0 votes, 0 avg
79

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST CLICK ON START BUTTON

1 / 25

( SYNONYMS ) SALACITY (M.B.A ,1994)

2 / 25

( SYNONYMS ) OVERSTRUNG (Stenographer exam , 1994)

3 / 25

( SYNONYMS ) INEBRIATE

4 / 25

( SYNONYMS ) INSPIRE

5 / 25

( SYNONYMS ) PROCURE

6 / 25

( SYNONYMS ) EXTRANEOUS

7 / 25

( SYNONYMS ) MOLLIFY (C.B.I ,1990)

8 / 25

( SYNONYMS ) VILIFY

9 / 25

( SYNONYMS ) BADGER

10 / 25

( SYNONYMS ) DIVULGE

11 / 25

( SYNONYMS ) MELD (M.B.A , 1994)

12 / 25

( SYNONYMS ) DEFT (Stenographer exam,1995)

13 / 25

( SYNONYMS ) CANTANKEROUS (Assistant Grade, 1995)

14 / 25

( SYNONYMS ) MAUNDER

15 / 25

( SYNONYMS ) PREVARICATE

16 / 25

( SYNONYMS ) NOSTALGIC

17 / 25

( SYNONYMS ) SUSTAIN

18 / 25

( SYNONYMS ) SUPERCILIOUS

19 / 25

( SYNONYMS ) JEOPARDLY

20 / 25

( SYNONYMS ) TEEMING

21 / 25

( SYNONYMS ) DUBIOUS

22 / 25

( SYNONYMS ) GLIB

23 / 25

( SYNONYMS ) FALSE (Clerks' Grade,1993)

24 / 25

( SYNONYMS ) WRATH (Assistant Grade,1995)

25 / 25

( SYNONYMS ) BARBARIAN

Your score is

0%

Up Free Laptop Yojana 2021: यूपी में फ्री लैपटॉप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें