UPSSSC PET Lekhpal Recruitment 2021

0
3725
Share the knowledge with your friends

UPSSSC PET Lekhpal 2021: लेखपाल भर्ती के लिए इस महीने हो सकती है परीक्षा, जानें PETमें कितना स्कोर करने वाले इसमें हो सकेंगे शामिल

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से लेखपाल के 7,882 पदों पर भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य में उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 24 अगस्त को आयोजित की गई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के परिणामों की घोषणा कर दी गई है और PET के परिणामों के आधार पर राज्य में लेखपाल के 7,882 पदों समेत कुल 22,794 पदों पर भर्तियां होनी हैं। UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली इन भर्तियों में सिर्फ PET में पास होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकते हैं। अगर आप भी PET में शामिल हुए हैं और अब लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारी GURUJI24.COM का मोबाइल ऍप डाउनलोड करके मुफ्त में तयारी कर सकते हे.

इस महीने में हो सकती है परीक्षा :

UPSSSC की एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक राज्य में लेखपाल के 7,882 पदों के लिए परीक्षा नवंबर महीने में प्रस्तावित है। हालांकि,इस भर्ती के लिए अभी तक नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है, ऐसे में यह परीक्षा समय से हो पाएगी,यह संभव नहीं दिख रहा है। वहीं विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन दिसंबर तक जारी किया जा सकता है और इसके लिए लिखित परीक्षा जनवरी या फरवरी महीने में आयोजित की जा सकती है। लेखपाल के इन 7,882 पदों के साथ अन्य 22,794 पदों के लिए भी परीक्षा जनवरी और फरवरी के महीने में संभव है। अभ्यर्थियों को इनसे संबंधित जानकारी के लिए UPSSSCकी आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

PET में कितना स्कोर करने वाले अभ्यर्थी हो सकेंगे इसमें शामिल :

लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती में सिर्फ PET में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। हालांकि, PET में कितना स्कोर करने वाले अभ्यर्थी लेखपाल भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे,इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PET में तकरीबन 17लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और इनमें से 4लाख अभ्यर्थी लेखपाल भर्ती में शामिल होने के योग्य घोषित किए जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 75 पर्सेंटाइल के आसपास स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों को लेखपाल भर्ती में शमिल होने का मौका मिल सकता है।

0 votes, 0 avg
591

UPSSSC PET GK ONLINE TEST

UPSSSC PET GK ONLINE TEST.
भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, इत्यादि, का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

विश्व में 'क्रिकेट का मक्का' के नाम से जाना जाता है

2 / 25

अर्जुन पुरस्कार एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?

3 / 25

निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य को पोलो खेल का उदगम माना जाता है ? (CDS 2008 मे पूछा गया प्रश्न )

4 / 25

वन नाइट ए कॉल सेन्टर' के लेखक कौन हैं ? (NDA 2006 मे पूछा गया प्रश्न )

5 / 25

निम्नलिखित में से किसने कार्ल मार्क्स के साथ मिलकर 'द कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो' लिखा ? (IAS 2006 मे पूछा गया प्रश्न )

6 / 25

भारत एयरोनॉटिक्स के कारखाने किस जगह पर नहीं हैं ?

7 / 25

निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विषाणुओं के कारण नहीं होता है ? (CDS 2009 मे पूछा गया प्रश्न )

8 / 25

किसी आवर्ती दोलत के लिए, संवेग p तथा विस्थापन q के मध्य ग्राफ कैसा होगा ? (CDS 2014 मे पूछा गया प्रश्न )

9 / 25

निम्नलिखित में से कौन-सा, भुगतान-सन्तुलन के चालू लेखा का हिस्सा नहीं है ? (CDS 2014 मे पूछा गया प्रश्न )

10 / 25

यूएनडीपी का बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक कितने प्रत्यायों (इण्डिकेटर्स) से बना है ? (UPPCS 2011 मे पूछा गया प्रश्न )

11 / 25

विश्व बैंक से ऋण के रूप में सहायता से ICAR द्वारा राष्ट्रीय कृषि अभिनव परिवर्तन परियोजना चलायी जा रही है । इसके कितने घटक हैं (UPPCS (Pre) 2008 मे पूछा गया प्रश्न )

12 / 25

निम्नलिखित में से वह वर्ग कौन-सा है जिसको मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है ? (CPO 2003 मे पूछा गया प्रश्न )

13 / 25

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पोर्टल (NeGP) किस मंत्रालय के अन्तर्गत कार्य करता है

14 / 25

निम्नलिखित में से कौन लोकसभा की कार्यवाहियों में भाग तो ले सकता है, किन्तु मतदान नहीं कर सकता है ? ( IAS 1988 मे पूछा गया प्रश्न )

15 / 25

सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर सबसे कम समय तक कौन आसीन रहा ?

16 / 25

भारत के संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कोन होता है ? (RRB ASM 2006 मे पूछा गया प्रश्न )

17 / 25

निम्नलिखित में कौन-सी एक नदी अरब अरब सागर से जा मिलती है ? (CDS 2008 मे पूछा गया प्रश्न )

18 / 25

भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म, सबसे पूर्वी और सबसे पश्चिमी राज्य को इंगित करता है ? (IAS 2015 मे पूछा गया प्रश्न )

19 / 25

दक्षिण-पश्चिमी एशिया का निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश भूमध्यसागर तक नहीं फैला है ? (IAS 2015 मे पूछा गया प्रश्न )

20 / 25

ओजोन परत के प्रतिवर्ष 7 % की दर से अवक्षय के कारण उसमें 10 मिलियन वर्ग किमी आकार का एक बडा छिद्र बन गया है । यह छिद्र अवस्थित है

21 / 25

कर्म का सिद्धांत हे ?

22 / 25

धर्म सुधार आन्दोलन की शुरूआत कहाँ से हुई ?

23 / 25

निम्नलिखित में से किसने रणजीतसिंह को कोहिनूर हिरा दिया ?

24 / 25

इन मे से कौन सि विशेश्ता कशमीरी नवपाशान काल कि नहि हे ?

25 / 25

भारत में संस्कृत भाषा के प्रथम वैयाकरण पाणिनि किस कालावधि में थे ? (CDS 2006 मे पूछा गया प्रश्न )

Your score is

0%

0 votes, 0 avg
188

UPSSSC PET TARK SHAKTI

UPSSSC PET TARK SHAKTI ONLINE TEST
(REASONING HINDI)

क्रम, रैंकिंग, संबंध, कैलेंडर, घड़ी, कोडिंग, डिकोडिंग इत्यादि। का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

प्रश्न:- अमित व अनिल की वर्तमान आयु की औसत आयु 32 वर्ष है । यदि अमित, अनिल से 6 वर्ष बड़ा है, अनिल की वर्तमान आयु क्या है ? (SSC (Steno) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

2 / 25

प्रश्न:- जयेश, अनिल से उतना ही छोटा है जितना वह प्रशान्त से बड़ा है । यदि अनिल तथा प्रशान्त की आयु का योग 48 वर्ष हो, तो जयेश की आयु क्या हैं ? (RRB (TC) 2009) मे पूछा गया प्रश्न

3 / 25

प्रश्न:- मणि की आयु प्रभु से दोगुनी है । रमेना की आयु प्रभु से आधी है । यदि मणि 60 वर्ष का है, तो रमोना की आयु ज्ञात कीजिए । (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

4 / 25

प्रश्न:- पिता की वर्तमान आयु अपने पुत्र की वर्तमान आयु की चार गुनी है । यदि पाँच वर्ष पहले पिता की आयु पुत्र की आयु की सात गुनी थी, तो पिता की वर्तमान आयु क्या है ? (Hotel Management 2011) मे पूछा गया प्रश्न

5 / 25

प्रश्न:- निखिल अपने भाई रोहन से आयु में 8 वर्ष छोटा है । रोहन की आयु (वर्षों में) क्या होगी, जब वह निखिल से आयु में दोगुना बड़ा है ? (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

6 / 25

प्रश्न:- यदि आने वाले कल के दो दिन बाद शुक्रवार है, तो बीते हुए कल के दो दिन पहले सप्ताह का कौन-सा दिन था ? (Delhi Police (Constable) 2008) मे पूछा गया प्रश्न

7 / 25

निर्देश:- अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों में क्रमवार रखने से दी गई शृंखला को पूर करेगा ?

प्रश्न:- bc_bca_cab_ab_a_ca (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

8 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणियों में लुप्त पद (?) बताएँ ।

प्रश्न:- 4E, 8I, 13N, 19T, ? (SSC (CPO) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

9 / 25

निर्देश:-निम्न प्रश्नों में कौन-सा एक अनुक्रम में नहीं आता है ?

प्रश्न:- 24,27,31,33,36 ( up police 2010) मे पूछा गया प्रश्न

10 / 25

निर्देश:-निम्न प्रश्नों में कौन-सा एक अनुक्रम में नहीं आता है ?

प्रश्न:- 19, 28, 39, 52, 67, 84, 102 ( Delhi Pulice constable 2012 ) मे पूछा गया प्रश्न

11 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 2,6,4,9,8,13,16,18,32, ? (SSC (CPO) 2017) मे पूछा गया प्रश्न

12 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 7, ?, 21, 31, 43 (UPSC (CSAT) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

13 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 325, 259, 204, 160, 127, 105, ? (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

14 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 7, 10, 8, 11, 9, 12, ? (UPPSC 2016) मे पूछा गया प्रश्न

15 / 25

प्रश्न:- A तथा B विवाहीत युगल है । C तथा D भाई है । C, A का भाई है । D, B से किस प्रकार सम्बन्धित है ? (SSC (Steno) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

16 / 25

प्रश्न:- A, B से कहता है कि B की माता A की माता की सास है । A की माता, B की माता से किस प्रकार सम्बन्धित है ? (SBI (Steno) Pre 2016) मे पूछा गया प्रश्न

17 / 25

प्रश्न:- गीता एक बिन्दु X से चलना शुरू करती है और पश्चिम की तरफ 3 मील जाती है, फिर दाहिने मुड़कर 2 मील चलती है, वह फिर दाहिने मुड़ती है और 1 मील चलती है । वह अभी किस दिशा की ओर है ? (UPPSC 2016) मे पूछा गया प्रश्न

18 / 25

प्रश्न:- P, Q, T, A और B में प्रत्येक की ऊँचाई अलग-अलग है । T, P और B से लम्बा है, परन्तु A और Q से छोटा है । P सबसे छोटा नहीं है । सबसे लम्बा कौन है ? (SBI (PO) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

19 / 25

प्रश्न:- यदि किसी सांकेतिक भाषा में LIRG को GIRL लिखा जाता है, तो उसी भाषा में BAML को कैसे लिखा जाएगा ? (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

20 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न के विकल्प में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं बनाया जा सकता हे

प्रश्न:- INFLATIONARY (SSC (10+2) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

21 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न के विकल्प में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं बनाया जा सकता हे

प्रश्न:- ADMINISTRATION (SSC (CPO) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

22 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो इस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिये

प्रश्न:- शब्द APPLICATION में ऐसे कितने शब्द युग्म है (आगे की दिशा में) जिनके बीच उतने ही अक्षर है, जितने कि उनके बीच वर्णमाला में होते है ? (SBI (Clerk ) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

23 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- धनुष : बाण :: पिस्तौल : ? (SSC (Multitasking) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

24 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- टैडपोल : ? :: कैटरपिलर : तितली (SSC (Steno) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

25 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- 100 : 121 :: 144 : ? (SSC (Multitasking) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

Your score is

0%

0 votes, 0 avg
80

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST CLICK ON START BUTTON

1 / 25

( SYNONYMS ) VENDETTA

2 / 25

( SYNONYMS ) REDUNDANT

3 / 25

( SYNONYMS ) ANGST

4 / 25

( SYNONYMS ) PASTIME

5 / 25

( SYNONYMS ) REQUIRE

6 / 25

( SYNONYMS ) TRUCULENT

7 / 25

( SYNONYMS ) OBLOQUY

8 / 25

( SYNONYMS ) CANTANKEROUS (Assistant Grade, 1995)

9 / 25

( SYNONYMS ) OCCULT

10 / 25

( SYNONYMS ) MARVELLOUS

11 / 25

( SYNONYMS ) BANDIT

12 / 25

( SYNONYMS ) DELEGATE

13 / 25

( SYNONYMS ) EXUDE

14 / 25

( SYNONYMS ) ENIGMA

15 / 25

( SYNONYMS ) CONUNDRUM

16 / 25

( SYNONYMS ) FESTAL

17 / 25

( SYNONYMS ) MYSTIQUE

18 / 25

( SYNONYMS ) PAROCHIAL

19 / 25

( SYNONYMS ) DEPLETE

20 / 25

( SYNONYMS ) TRIUMPH

21 / 25

( SYNONYMS ) AMPLE

22 / 25

( SYNONYMS ) ABSTRUSE

23 / 25

( SYNONYMS ) LIMP

24 / 25

( SYNONYMS ) SANGUINE

25 / 25

( SYNONYMS ) NIGGARD

Your score is

0%

Up Free Laptop Yojana 2021: यूपी में फ्री लैपटॉप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें