उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। राज्य में इससे पहले लेखपाल की भर्ती 2015 में आयोजित की गई थी।

1
4046
Share the knowledge with your friends

UPSSSC Lekhpal 2022: लेखपाल भर्ती परीक्षा में लागू हो सकते हैं ये नियम.
उत्तर प्रदेश की सभी सपर्धात्मक परीक्षा की तयारी मुफ्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे


उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। राज्य में इससे पहले लेखपाल की भर्ती 2015 में आयोजित की गई थी।

UPSSSC PET और लेखपाल के व्हाट्स ऍप ग्रुप में जुड़ ने के लिए यहाँ क्लिक करे

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती होनी है और इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा किया जाना है। इस भर्ती के संबंध में UPSSSC ने अभी तक कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं जारी की है, लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर के आखिर तक आयोग इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। लेखपाल की इस भर्ती में सिर्फ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। अगर आपने भी PET में हिस्सा लिया है और अब लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो इसकी कम्पलीट तैयारी के लिए आप यहाँ क्लिक करे

राज्य में कई सालों के बाद आयोजित होने जा रही लेखपाल भर्ती में कौन से नियम लागू किए जाएंगे, इसे लेकर अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। राज्य में लेखपाल भर्ती में लागू होने वाले नियमों के बारे में पूरी जानकारी तो नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी। लेकिन, UPSSSC द्वारा अभी तक जारी किए गए नोटिसों और लेखपाल की पिछली भर्तियों के आधार पर कुछ ऐसे नियमों की जानकारी नीचे दी गई है

UP Lekhpal salary is Rs 15,000 – Rs 60,000 + Grade Pay Rs. 2000/- per month.

लेखपाल ऑनलाइन मॉक टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करे 

• यूपी लेखपाल पात्रता मानदंड को आधिकारिक अधिसूचना में आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, राष्ट्रीयता आदि के विभिन्न मापदंडों के साथ परिभाषित किया गया है।

  • उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में अपेक्षित अंक हैं।
  • 18 से 40 वर्ष की आयु के उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • • यूपी लेखपाल परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट या उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी करनी चाहिए थी।लेखपाल के लिए करंट अफेयर्स के लिए निचे पढ़ेपिछले एक वर्ष के करेंट अफेयर्स पर बिन्दुवार पुनरवलोकन
  • परीक्षा की बदलती प्रवृत्तियो के अनुरूप तथ्यों का संकलन
  • सभी खंडों की नए और रोचक अंदाज में प्रस्तुति
  • विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये तथ्यों का समावेश
  • जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 तक करेंट अफेयर्स की पूरी कवरेज 

राष्ट्रीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय तक सामान्य ज्ञान के हर हिस्से का समावेश

पूछे जा सकते हैं किस लेवल के प्रश्न 

पिछली लेखपाल भर्ती में अभ्यर्थियों से बारहवीं के स्तर के प्रश्न पूछे गए थे और साथ ही इसमें शामिल होने के लिए बारहवीं पास होने की योग्यता मांगी जाती है। इसलिए यह संभव है कि वर्तमान लेखपाल भर्ती में भी अभ्यर्थियों से बारहवीं के स्तर के ही प्रश्न पूछे जाए।

ऑफलाइन मोड में हो सकती है परीक्षा 

UPSSSC राज्य में लेखपाल के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित कर सकती है। पिछली लेखपाल भर्तियों का आयोजन ऑफलाइन मोड में ही हुआ था और साथ ही UPSSSC द्वारा PET का आयोजन भी ऑफलाइन मोड में ही किया गया था। इसलिए इस परीक्षा को भी ऑफलाइन मोड में ही आयोजित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

क्या लागू होगी नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था 

लेखपाल भर्ती में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था का लागू होना पूरी तरह से इस चीज पर निर्भर करेगा, की इसकी परीक्षा कितने शिफ्ट्स में आयोजित होती है। UPSSSC पिछले कुछ वर्षों से एक से अधिक पालियों में आयोजित की जा रही परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन की व्यस्था लागू करती है। इसलिए अगर यह परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में होती है, तो इसमें भी नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाएगी।
अगर आपने अभी तक UPSSSC PET एग्जाम नहीं दी हे और पेट की तयारी करने चाहते हे तो निचे सभी विषय का ऑनलाइन टेस्ट महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ दिया हे

0 votes, 0 avg
591

UPSSSC PET GK ONLINE TEST

UPSSSC PET GK ONLINE TEST.
भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, इत्यादि, का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी (UPPCS 1990 मे पूछा गया प्रश्न )

2 / 25

निम्न के साथ मिलाने से एजोला एक अच्छा उर्वरक होता है

3 / 25

निम्नलिखित में से कौन-सा एक, काँच की अवस्था को सही परिभाषित करता है ? (NDA 2008 मे पूछा गया प्रश्न )

4 / 25

निम्नलिखित किरण-युग्मों में से कौम-सी, प्रकृति में विद्युत चुम्बकीय होती हैं ? (NDA 2010 मे पूछा गया प्रश्न )

5 / 25

टैरिफ और ट्रेड' के सामान्य अनुबन्ध को किस संस्था द्वारा बदल दिया गया है ?

6 / 25

किसके निर्यात से भारत की निर्यात आय में सर्वाधिक योगदान होता है ?

7 / 25

भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष (Accounting year) है (IAS 1998 मे पूछा गया प्रश्न )

8 / 25

हार्ड करेन्सी निम्न में से क्या है ?

9 / 25

भारत की राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है ?

10 / 25

किन आधारों पर दोषसिद्धि करने के बाद संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित कर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को पद से हटाया जा सकता है ?

11 / 25

संविधान की राज्य सूची में कौन-सा विषय नहीं है ?

12 / 25

राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष कौन है ? (45वी BPSC 2002 मे पूछा गया प्रश्न )

13 / 25

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को अन्तर्राष्ट्रीय समझौतों को लागू करने के लिए विधि निर्माण करने की शक्ति प्रदान करता है ? ( UPPCS 2001 मे पूछा गया प्रश्न )

14 / 25

भारत में खनिज तेल का उत्पादन सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था (RRB 2004 मे पूछा गया प्रश्न )

15 / 25

निम्नलिखित में कौन-सी हिमालय की पर्वत चोटी असम राज्य में स्थित है ?

16 / 25

गीता रह्श्य ' नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया ?

17 / 25

मेरठ के विद्रोही सैनिकों ने किस तारीख को दिल्ली पहुँचकर दिल्ली पर अधिकार कर लिया और मुगल सम्राट बहादुरशाह ॥ को भारत का सम्राट घोषित किया ?

18 / 25

वास्को डि गामा कहाँ का रहने वाला था ? (RRB TC 2003 मे पूछा गया प्रश्न )

19 / 25

शिवाजी का जन्म निम्न में से दुर्ग में हुआ था ?

20 / 25

प्रसिध्ध भक्त कवयित्री मीराबाई के पति का नाम था (RAS/RTS 1998 मे पूछा गया प्रश्न )

21 / 25

'बीजक' के रचयिता कौन हैं ? (MPSC 2000 मे पूछा गया प्रश्न )

22 / 25

वेदों के प्रख्यात टीकाकर सायण किनके शासनकाल के अधीन फले-फूले ? (ASTT COMM 2012 मे पूछा गया प्रश्न )

23 / 25

हैदराबाद नगर का संस्थापक कौन था ?

24 / 25

चन्द्रगुप्त ॥ ने 'विक्रमादित्य' की उपाधि कब धारण की ?

25 / 25

मौर्य साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का नाम क्या था ? (RRB TECH 2005 मे पूछा गया प्रश्न )

Your score is

0%



0 votes, 0 avg
188

UPSSSC PET TARK SHAKTI

UPSSSC PET TARK SHAKTI ONLINE TEST
(REASONING HINDI)

क्रम, रैंकिंग, संबंध, कैलेंडर, घड़ी, कोडिंग, डिकोडिंग इत्यादि। का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

प्रश्न:- यदि परसो शुक्रवार था, तो आगामी परसो के बाद तीसरा दिन क्या होगा ? (SSC (CPO) 2009) मे पूछा गया प्रश्न

2 / 25

प्रश्न:- अपराह्न 1 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलते हुए एक घड़ी की घण्टे की सूई तथा मिनिट की सूई कितनी बार समकोणों पर स्थित होंगी ? (UPPSC 2009) मे पूछा गया प्रश्न

3 / 25

प्रश्न:- एक दर्पण में देखने से पता चलता है कि एनालॉग घड़ी (सुईयों वाली) में 1 बजकर 30 मिनट समय है, तो बताओ कि सही समय क्या है ? (UPSSSC (VDO) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

4 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणियों में लुप्त या अगले अक्षर को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- XCD, WFG, VJK, ? (Delhi police (Constable) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

5 / 25

निर्देश:-निम्न प्रश्नों में कौन-सा एक अनुक्रम में नहीं आता है ?

प्रश्न:- 196, 169, 144, 121, 101 (RRB (TC/CC) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

6 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 0, 7, 26, 63, ? (SSC (CGL) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

7 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 78, 155, 309, ? 1233

8 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 5, 8, 16, 19, 38, 41 ?

9 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 5, 6, 9, 14, 21, ? (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

10 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 4, 10, 22, 46, ? (SSC (Constable) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

11 / 25

प्रश्न:- 27 छोटे घनों से मिलकर एक ठोस घन के दो विपरीत फलक लाल, दो विपरीत फलक पीले और दो अन्य फलक सफेद रंगे हुए हैं । कितने छोटे घन केवल पीले और सफेद रंगे हुए हैं ? (SSC (10+2) 2010) मे पूछा गया प्रश्न

12 / 25

प्रश्न:- 6 लड़के P, Q, R, S, T तथा U एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं । P तथा Q पहले या दूसरे स्थान पर नहीं हैं । R तथा S हमेशा साथ हैं तथा R एक छोर पर है । R के दाएँ S नहीं है । पश्चिमी छोर पर कौन खड़ा है ? (SSC (CPO) 2017) मे पूछा गया प्रश्न

13 / 25

प्रश्न:- S, V का इकलौता पुत्र है । V, R से विवाहीत है । M, R की पुत्री है । R, A की दादी है । S निश्चित रूप से, A से किस प्रकार सम्बन्धित है ? (SBI (PO) Pre 2017) मे पूछा गया प्रश्न

14 / 25

प्रश्न:- किसी कोड में LUTE को MUTE के रूप में और GATE को HATE के रूप में लिखा जाता है । उसी कोड में BLUE को कैसे लिखा जाएगा ? (SSC (CGL) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

15 / 25

प्रश्न:- यदि GOODNESS को कोड में HNPCODTR लिखा जाता है, तो इसी कोड में GREATNESS को कैसे लिखा जाएगा ? (SSC (CPO) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

16 / 25

प्रश्न:- BEHIND' शब्द से ऐसे कितने स्वतंत्र शब्द बनाए जा सकते है, जिनमें अक्षरों के क्रम भी न बदले और प्रत्येक अक्षर का प्रयोग हो ? (प्रत्येक अक्षर का प्रयोग केवल एक ही बार किया जाना चाहिए) (UP B.Ed. 2008) मे पूछा गया प्रश्न

17 / 25

प्रश्न:- शब्द 'STUMBLE' के दूसरे, चौथे, छठे तथा सातवें अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं, जब प्रत्येक अक्षर का प्रत्येक शब्द में केवल एक बार ही उपयोग किया जाए ? (IBPS (Clerk) 2011) मे पूछा गया प्रश्न

18 / 25

प्रश्न:- प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए शब्द 'DECONGEST' के दूसरे, चौथे, आठवें और नौवें अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते है ? (IBPS (Clerk) 2011) मे पूछा गया प्रश्न

19 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न के विकल्प में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं बनाया जा सकता हे

प्रश्न:- MERCHANDISE (SSC (CGL) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

20 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है, जिसके पश्चात् चार शब्द विकल्प के रूप में दिए गए हैं । दिए गए अक्षरों का प्रयोग कर केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए शब्द से बनाया जा सकता है । उस विकल्प को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- COMPANIONSHIP (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

21 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो इस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिये

प्रश्न:- शब्द 'CREATION' के व्यंजनो को पहले वर्णानुक्रम में और उसके बाद स्वरों के वर्णानुक्रम में क्रमबद्ध किया जाता है । निम्नलिखित में से कौन-सा दाएँ से छठे अक्षर के दाएँ तीसरा अक्षर होगा ? (SSC (CPO) 2008) मे पूछा गया प्रश्न

22 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- टैडपोल : ? :: कैटरपिलर : तितली (SSC (Steno) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

23 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- 16 : 22 :: 36 : ? (SSC (CGL) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

24 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्द्धांश को विपरीत क्रम में लिखा जाए तथा द्वितीय अर्द्धांशं को वास्तविक रूप में छोड़ दिया जाए, तो इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

प्रश्न:- बाएँ से बाइसवें अक्षर के बाएँ चौदहवाँ अक्षर क्या होगा ?

25 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो इस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिये

प्रश्न:- बाएँ से 7वें अक्षर के दाएँ 7वाँ अक्षर क्या होगा ?

Your score is

0%

0 votes, 0 avg
80

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST CLICK ON START BUTTON

1 / 25

( SYNONYMS ) VINDICTIVE (C.B.I 1991)

2 / 25

( SYNONYMS ) PLACID (cental excise , 1989)

3 / 25

( SYNONYMS ) GRIPE

4 / 25

( SYNONYMS ) TRUCULENT

5 / 25

( SYNONYMS ) DEFT (Stenographer exam,1995)

6 / 25

( SYNONYMS ) CANTANKEROUS (Assistant Grade, 1995)

7 / 25

( SYNONYMS ) CANDID

8 / 25

( SYNONYMS ) CONTEMPLATIVE (I.TAX, 1994)

9 / 25

( SYNONYMS ) YAW

10 / 25

( SYNONYMS ) DELEGATE

11 / 25

( SYNONYMS ) BURLESQUE

12 / 25

( SYNONYMS ) WELTER

13 / 25

( SYNONYMS ) SUSTAIN

14 / 25

( SYNONYMS ) IRK

15 / 25

( SYNONYMS ) VENTURE

16 / 25

( SYNONYMS ) JEOPARDLY

17 / 25

( SYNONYMS ) DELETERIOUS

18 / 25

( SYNONYMS ) TEDIOUS (S.S.C 1991)

19 / 25

( SYNONYMS ) MAJESTIC

20 / 25

( SYNONYMS ) DANK

21 / 25

( SYNONYMS ) ACCUSE

22 / 25

( SYNONYMS ) DISTINGUISH (Stenographers' exam 1993)

23 / 25

( SYNONYMS ) ANATHEMA

24 / 25

( SYNONYMS ) OBVERSE

25 / 25

( SYNONYMS ) REBATE (S.S.C. 1991)

Your score is

0%

1 COMMENT

Comments are closed.