उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। राज्य में इससे पहले लेखपाल की भर्ती 2015 में आयोजित की गई थी।

1
4113
Share the knowledge with your friends

UPSSSC Lekhpal 2022: लेखपाल भर्ती परीक्षा में लागू हो सकते हैं ये नियम.
उत्तर प्रदेश की सभी सपर्धात्मक परीक्षा की तयारी मुफ्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे


उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। राज्य में इससे पहले लेखपाल की भर्ती 2015 में आयोजित की गई थी।

UPSSSC PET और लेखपाल के व्हाट्स ऍप ग्रुप में जुड़ ने के लिए यहाँ क्लिक करे

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती होनी है और इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा किया जाना है। इस भर्ती के संबंध में UPSSSC ने अभी तक कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं जारी की है, लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर के आखिर तक आयोग इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। लेखपाल की इस भर्ती में सिर्फ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। अगर आपने भी PET में हिस्सा लिया है और अब लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो इसकी कम्पलीट तैयारी के लिए आप यहाँ क्लिक करे

राज्य में कई सालों के बाद आयोजित होने जा रही लेखपाल भर्ती में कौन से नियम लागू किए जाएंगे, इसे लेकर अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। राज्य में लेखपाल भर्ती में लागू होने वाले नियमों के बारे में पूरी जानकारी तो नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी। लेकिन, UPSSSC द्वारा अभी तक जारी किए गए नोटिसों और लेखपाल की पिछली भर्तियों के आधार पर कुछ ऐसे नियमों की जानकारी नीचे दी गई है

UP Lekhpal salary is Rs 15,000 – Rs 60,000 + Grade Pay Rs. 2000/- per month.

लेखपाल ऑनलाइन मॉक टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करे 

• यूपी लेखपाल पात्रता मानदंड को आधिकारिक अधिसूचना में आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, राष्ट्रीयता आदि के विभिन्न मापदंडों के साथ परिभाषित किया गया है।

  • उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में अपेक्षित अंक हैं।
  • 18 से 40 वर्ष की आयु के उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • • यूपी लेखपाल परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट या उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी करनी चाहिए थी।लेखपाल के लिए करंट अफेयर्स के लिए निचे पढ़ेपिछले एक वर्ष के करेंट अफेयर्स पर बिन्दुवार पुनरवलोकन
  • परीक्षा की बदलती प्रवृत्तियो के अनुरूप तथ्यों का संकलन
  • सभी खंडों की नए और रोचक अंदाज में प्रस्तुति
  • विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये तथ्यों का समावेश
  • जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 तक करेंट अफेयर्स की पूरी कवरेज 

राष्ट्रीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय तक सामान्य ज्ञान के हर हिस्से का समावेश

पूछे जा सकते हैं किस लेवल के प्रश्न 

पिछली लेखपाल भर्ती में अभ्यर्थियों से बारहवीं के स्तर के प्रश्न पूछे गए थे और साथ ही इसमें शामिल होने के लिए बारहवीं पास होने की योग्यता मांगी जाती है। इसलिए यह संभव है कि वर्तमान लेखपाल भर्ती में भी अभ्यर्थियों से बारहवीं के स्तर के ही प्रश्न पूछे जाए।

ऑफलाइन मोड में हो सकती है परीक्षा 

UPSSSC राज्य में लेखपाल के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित कर सकती है। पिछली लेखपाल भर्तियों का आयोजन ऑफलाइन मोड में ही हुआ था और साथ ही UPSSSC द्वारा PET का आयोजन भी ऑफलाइन मोड में ही किया गया था। इसलिए इस परीक्षा को भी ऑफलाइन मोड में ही आयोजित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

क्या लागू होगी नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था 

लेखपाल भर्ती में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था का लागू होना पूरी तरह से इस चीज पर निर्भर करेगा, की इसकी परीक्षा कितने शिफ्ट्स में आयोजित होती है। UPSSSC पिछले कुछ वर्षों से एक से अधिक पालियों में आयोजित की जा रही परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन की व्यस्था लागू करती है। इसलिए अगर यह परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में होती है, तो इसमें भी नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाएगी।
अगर आपने अभी तक UPSSSC PET एग्जाम नहीं दी हे और पेट की तयारी करने चाहते हे तो निचे सभी विषय का ऑनलाइन टेस्ट महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ दिया हे

0 votes, 0 avg
591

UPSSSC PET GK ONLINE TEST

UPSSSC PET GK ONLINE TEST.
भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, इत्यादि, का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

राजा राम मोहन राय का निधन निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश शहर में हुआ था ?

2 / 25

श्रीलंका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'श्रीलंका रत्न' पाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं ?

3 / 25

किस दिन को भारत के राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ? (BEd 2005 , MPPSC 2016 मे पूछा गया प्रश्न )

4 / 25

बैंकिंग के क्षेत्र में CBS में C का पूर्ण रूप क्या है ?

5 / 25

गुड अर्थ' नामक पुस्तक किसकी रचना है ?

6 / 25

राजीव गाँधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान कौन-से राज्य में स्थित है ? (IAS 2006 मे पूछा गया प्रश्न )

7 / 25

देश में बोई जाने वाली फसलों में कौन-सी फसल सबसे ज्यादा क्षेत्रफल में बोई जाती है ?

8 / 25

निम्नलिखित में से किस ग्रह का अध्ययन करने हेतु नासा ने "न्यू होरिजोन स्पेसक्राफ्ट" लांच किया है ?

9 / 25

अनाजों और तिलहनों के अनुपयुक्त रखरखाव और भण्डारण के परिणामस्वरूप आविषों का उत्पादन होता है, जिन्हें अफ्लाटॉक्सीन के नाम से जाना जाता है, जो सामान्यत: भोजन बनाने कि आम विधि द्वारा नष्ट नहीं होते । अफ्लाटॉक्सीन किसके द्वारा उत्पादित होते हैं ? (IAS 2013 मे पूछा गया प्रश्न )

10 / 25

ऑपरेशन फ्लड' कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था ?

11 / 25

राजकोषीय स्थिरता का विचार बल देता है

12 / 25

मुद्रा स्फीति से बाजार में चीजें (SSC Mat 2001 मे पूछा गया प्रश्न )

13 / 25

पंचवर्षीय योजना के इतिहास में भारत की सर्वाधिक असफल योजना किसे माना जाता है ?

14 / 25

संविधान की 8वीं अनुसूची में सूचीबद्ध निम्नलिखित में से कौन-सी एक किसी राज्य की राजभाषा है ? (SSC Grad 2002 मे पूछा गया प्रश्न )

15 / 25

राज्य मंत्रीपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?

16 / 25

भारत में सर्वाधिक दूध देने वाली बकरी की नस्ल है

17 / 25

कौन-से देश पाक जलडमरूमध्य से जुडे हुए हैं ? (RRB 2002 मे पूछा गया प्रश्न )

18 / 25

विश्व में ऊन का सर्वाधिक उत्पादन निम्न में से किस देश में होता है ?

19 / 25

विश्व की सबसे लम्बी पर्वत शृंखला कौन-सी है ?

20 / 25

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ? (RRB TECH 2005 मे पूछा गया प्रश्न )

21 / 25

1857 ई. की क्रान्ति को स्वतन्त्रता का प्रथम संग्राम क्यों कहा जाता है ?

22 / 25

मालवा के सुल्तान ने किस राज्य/राज्यों के साथ लम्बा संघर्ष किया ?

23 / 25

पाण्ड्य वंश का प्रमुख केन्द्र कौन-सा था ?

24 / 25

हड़प्पा सभ्यता किस काल मे संबंधित थि ?

25 / 25

वध आध्यतम बौध्ध साहित्य जो बुध्ध के विभिन्न जन्मों की कथाओं के विषय में है, क्या है ? (CDS 2011 मे पूछा गया प्रश्न )

Your score is

0%



0 votes, 0 avg
188

UPSSSC PET TARK SHAKTI

UPSSSC PET TARK SHAKTI ONLINE TEST
(REASONING HINDI)

क्रम, रैंकिंग, संबंध, कैलेंडर, घड़ी, कोडिंग, डिकोडिंग इत्यादि। का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

प्रश्न:- एक पिता की आयु माँ की आयु से 7 वर्ष अधिक है और माँ इस समय अपनी पुत्री की आयु की 3 गुनी है । इस समय पुत्री की आयु 10 वर्ष है । तद्नुसार पुत्री के जन्म के समय, पिता की आयु कितनी थी ? (BSSC (CGL) Pre 2015) मे पूछा गया प्रश्न

2 / 25

प्रश्न:- मणि की आयु प्रभु से दोगुनी है । रमेना की आयु प्रभु से आधी है । यदि मणि 60 वर्ष का है, तो रमोना की आयु ज्ञात कीजिए । (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

3 / 25

प्रश्न:- पिता की वर्तमान आयु अपने पुत्र की वर्तमान आयु की चार गुनी है । यदि पाँच वर्ष पहले पिता की आयु पुत्र की आयु की सात गुनी थी, तो पिता की वर्तमान आयु क्या है ? (Hotel Management 2011) मे पूछा गया प्रश्न

4 / 25

प्रश्न:- पिता अपने पुत्र से कहता है कि जब तुम पैदा हुए थे मैं तुम्हारी आयु का था । यदि पिता की आयु अब 36 वर्ष है, 5 वर्ष पूर्व पुत्र की आयु क्या थी ? (Rajasthan Police (Constables) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

5 / 25

प्रश्न:- 1 से 50 के बीच में 5 से भाग होने वाली सभी संख्याओं और जिनमें एक संक 5 आता है हटा दी जाए तो कितनी संख्याएँ शेष रहेंगी ? (BOB (Clerk) 2008) मे पूछा गया प्रश्न

6 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 4, 8, 9, 27, 16, 64, ?, 125 (UPPSC 2016) मे पूछा गया प्रश्न

7 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 36, 34, 30, 28, 24, ? (IB ASSistant 2016) मे पूछा गया प्रश्न

8 / 25

प्रश्न:- एक घन, जिसका प्रत्येक फलक पीले रंग से रंगा हुआ है, 27 छोटे समान आकार के घनों में काटा जाता है । कितने घनों का सिर्फ एक फलक रंगा होगा ? (RRB (TC/CC) 2008) मे पूछा गया प्रश्न

9 / 25

प्रश्न:- एक इंच किनारे वाले लकड़ी के छोटे घनों को एकसाथ रखकर तीन इंच किनारे वाला एक ठोस घन बनाया गया । इस बड़े घन को बाहर की ओर से पूर्णरूप से लाल रंग से रंगा गया । जब बड़े घन को मूल छोटे घनों में खण्डित किया गया, तो कितने घनों पर कोई रंग नहीं होंगा ? (SSC (10+2) 2010) मे पूछा गया प्रश्न

10 / 25

प्रश्न:- एक घन को सभी ओर से हरा रंगा गया । फिर उसे बराबर आकार के 64 छोटे घनों में काटा गया । इन छोटे घनों में से कितनों पर एक ओर ही रंग लगा है ?

11 / 25

प्रश्न:- एक 18 सेमी के ठोस घन से यदि 3 सेमी के छोटे-छोटे घन बनाए जाएँ तो कुल कितने घन बनेंगे ? (UPSSC (VDO) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

12 / 25

प्रश्न:- मि. कुमार के दादाजी का एक पुत्र है और पुत्री नहीं हैं । मि. कुमार की पुत्री के दो बुआ एवं तीन चाचा है । अत: मि. कुमार के दादाजी की पोतियों और पोते की संख्या होगी, क्रमश : (MPPSC 2016) मे पूछा गया प्रश्न

13 / 25

प्रश्न:- यदि BAT=69 और BOOK=172, तो PEN=? (FCI (Assistant) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

14 / 25

प्रश्न:- यदि PRINCIPAL शब्द को LAPICNIRP के रूप में लिखा जाता है, तो ADOLESCENCE को उस कोड में किस रूप में लिखा जा सकता है ? (SSC (10+2) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

15 / 25

प्रश्न:- यदि किसी सांकेतिक भाषा में LIRG को GIRL लिखा जाता है, तो उसी भाषा में BAML को कैसे लिखा जाएगा ? (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

16 / 25

प्रश्न:- शब्द 'GOODBYE' के अक्षरों के क्रम को परिवर्तित किए बिना तथा प्रत्येक अक्षर का केवल एक ही बार प्रयोग करते हुए कितने स्वतंत्र शब्द बनाए जा सकते हैं ?

17 / 25

प्रश्न:- प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए शब्द 'DECONGEST' के दूसरे, चौथे, आठवें और नौवें अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते है ? (IBPS (Clerk) 2011) मे पूछा गया प्रश्न

18 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो इस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिये

प्रश्न:- शब्द APPLICATION में ऐसे कितने शब्द युग्म है (आगे की दिशा में) जिनके बीच उतने ही अक्षर है, जितने कि उनके बीच वर्णमाला में होते है ? (SBI (Clerk ) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

19 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- FLOWER : REWOLF :: FRUITS : ? (BSSC (CGL) 2014) , (SSC (CGL) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

20 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- 100 : 121 :: 144 : ? (SSC (Multitasking) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

21 / 25

निर्देश:- दिए गए चार समूहों में उस समूह को ज्ञात कीजिए जो दिए गए समूह के समान है ।

प्रश्न:- (6 : 12 : 18) (SSC (10+2) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

22 / 25

निर्देश:- दिए गए चार समूहों में उस समूह को ज्ञात कीजिए जो दिए गए समूह के समान है ।

प्रश्न:- (12, 18, 24) ?

23 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए, तो इस पर आधारित निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

प्रश्न:- बाएँ से 19वें अक्षर के बाएँ 7 वाँ अक्षर क्या होगा ?

24 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्द्धांश को विपरीत क्रम में लिखा जाए तथा द्वितीय अर्द्धांशं को वास्तविक रूप में छोड़ दिया जाए, तो इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

प्रश्न:- बताइए कि बाएँ से 7वें अक्षर के दाएँ 5वाँ अक्षर क्या होगा ?

25 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो इस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिये

प्रश्न:- अंग्रेजी वर्णमाला में दाएँ से 19वें अक्षर के दाएँ 12वाँ अक्षर क्या होगा ?

Your score is

0%

0 votes, 0 avg
80

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST CLICK ON START BUTTON

1 / 25

( SYNONYMS ) UNDULATE

2 / 25

( SYNONYMS ) DEFUNCT

3 / 25

( SYNONYMS ) PROEM

4 / 25

( SYNONYMS ) PRATTLE

5 / 25

( SYNONYMS ) EMPIRICAL

6 / 25

( SYNONYMS ) TENEBROUS

7 / 25

( SYNONYMS ) COLOSSUS (S.S.C 1993)

8 / 25

( SYNONYMS ) NIMBLE

9 / 25

( SYNONYMS ) INCONTINENT

10 / 25

( SYNONYMS ) OPTIMISTIC

11 / 25

( SYNONYMS ) ADMIT

12 / 25

( SYNONYMS ) DELECTABLE (I.TAX &Central excise ,1990)

13 / 25

( SYNONYMS ) ABANDON

14 / 25

( SYNONYMS ) ECHELON

15 / 25

( SYNONYMS ) ABOMINATION

16 / 25

( SYNONYMS ) ULTERIOR

17 / 25

( SYNONYMS ) INGENUOUS

18 / 25

( SYNONYMS ) BRASH

19 / 25

( SYNONYMS ) AUTHENTIC

20 / 25

( SYNONYMS ) BAULK

21 / 25

( SYNONYMS ) APPAREL

22 / 25

( SYNONYMS ) PROLIFIC (NABARD, 1987)

23 / 25

( SYNONYMS ) NEBULOUS

24 / 25

( SYNONYMS ) COMMEMORATE

25 / 25

( SYNONYMS ) EAGER (stenographers' Exam, 1994)

Your score is

0%

1 COMMENT

Comments are closed.