UP LEKHPAL 2022 EXAM

UP Lekhpal 2022: अब 100 नंबर की होगी लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा, जानें क्या पिछली भर्ती की तरह इस बार भी हर जिले के लिए जारी होगा अलग कट ऑफ

0
5309
Share the knowledge with your friends

UP Lekhpal 2022: अब 100 नंबर की होगी लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा, जानें क्या पिछली भर्ती की तरह इस बार भी हर जिले के लिए जारी होगा अलग कट ऑफ

 

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर UPSSSC द्वारा भर्ती की जानी है। आयोग राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के बीच इस वक्त लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती सबसे अधिक चर्चा का विषय है। इस भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने नवंबर 2021 में ही परीक्षा करवाने का ऐलान किया था, लेकिन तय समय पर यह परीक्षा नहीं आयोजित हो सकी। अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। गौरतलब है कि इस भर्ती में सिर्फ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। अगर आपने भी PET में हिस्सा लिया है और अब लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो इसकी कम्पलीट तैयारी के लिए आप GURUJI24.COM का मोबाइल एप्प अभी डाउनलोड  करे और मुफ्त में तयारी करे

अब 100 नंबर की होगी लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा :

राज्य में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए UPSSSC ने एग्जाम पैटर्न और सिलेबस जारी कर दिया है। आयोग ने इस बार लेखपाल भर्ती के एग्जाम पैटर्न में थोड़ा बदलाव भी किया है। दरअसल लेखपाल भर्ती के लिए अब 80 के बदले 100 नंबर की परीक्षा होगी। गौरतलब है कि इससे पहले की लेखपाल भर्तियों में 80 अंक की परीक्षा होती थी और 20 अंक का इंटरव्यू आयोजित होता था। जबकि, इस बार की भर्ती में इंटरव्यू का आयोजन नहीं होगा और सिर्फ 100 अंको की परीक्षा के जरिए ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। लेखपाल भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में अब अभ्यर्थियों से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन्हें हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था भी लागू की जाएगी।

क्या हर जिले के लिए अलग कट ऑफ होगा जारी :

पिछली लेखपाल भर्ती में हर जिले के लिए अलग कट ऑफ स्कोर जारी किया गया था। हालांकि, इस बार की लेखपाल भर्ती में हर जिले के लिए अलग कट ऑफ तभी जारी होगा, जब UPSSSC हर जिले के लिए पदों की संख्या अलग अलग निर्धारित कर दे। दरअसल इस बार की लेखपाल भर्ती का आयोजन UPSSSC द्वारा पूरे राज्य भर में किया जाना है, जबकि पिछली लेखपाल भर्ती हर जिले के लिए अलग अलग आयोजित की गई थी। इसलिए इस बार यह संभव है कि राज्य भर के सभी अभ्यर्थियों का कट ऑफ स्कोर श्रेणी के हिसाब से एक जैसा हो।

लेखपाल से पहले करे UPSSC PET की तयारी निचे आपको UPSSC PET की परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश् का लाइव टेस्ट मिलेगा

 

0 votes, 0 avg
591

UPSSSC PET GK ONLINE TEST

UPSSSC PET GK ONLINE TEST.
भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, इत्यादि, का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

इनमें से किसने 'लुप्त होती महिलाएँ' का विचार दिया ?

2 / 25

विश्व पृथ्वी दिवस प्रति वर्ष विश्व भर में किस दिन मनाया जाता है ?

3 / 25

IDRA का पूर्ण रूप क्या है ? (SSC Grad 2007 मे पूछा गया प्रश्न )

4 / 25

निम्नलिखित में से किसने कार्ल मार्क्स के साथ मिलकर 'द कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो' लिखा ? (IAS 2006 मे पूछा गया प्रश्न )

5 / 25

निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी परिभाषिकीय नहीं है ?

6 / 25

विगत एक दशक में, भारत में किस एक निम्नलिखित फसल के लिए प्रयुक्त कुल कृष्य भूमि लगभग एक जैसी बनी रही है ?

7 / 25

निम्नलिखित में से किस ग्रह का अध्ययन करने हेतु नासा ने "न्यू होरिजोन स्पेसक्राफ्ट" लांच किया है ?

8 / 25

नासा (NASA) का डीप इम्पैक्ट अन्तरिक्ष मिशन कौन-से धूमकेतु केन्द्रक के विस्तृत चित्र लेने के लिए प्रयोग में लाया गया ?

9 / 25

उडान के दौरान ही लडाकू विमानों में ईंधन भरने वाला प्रथम विमान है

10 / 25

हल्के लडाकू विमान तेजस के सन्दर्भ में दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

11 / 25

सुपर 301' सम्बन्धित है

12 / 25

भारतीय कपडे का सबसे बडा आयातक देश है (CPO SI 2004 मे पूछा गया प्रश्न )

13 / 25

लगातार बढती कीमतों की प्रक्रिया कहलाती है

14 / 25

निम्नलिखित में से किसे भारत की अर्थव्यवस्था के विकास में आधारिक संरचनागत अवरोध कहा जा सकता है ? (APF 2012 मे पूछा गया प्रश्न )

15 / 25

संविधान के अन्तर्गत

16 / 25

भारत में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढाने का अधिकार किसके पास है ? (Astt Comtt 2008 मे पूछा गया प्रश्न )

17 / 25

भारत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

18 / 25

बिहार से राज्यसभा के लिए कितने सदस्य निर्वाचित होते हैं ?

19 / 25

निम्नलिखित में से कौन-सा अभयारण जंगली हाथियों के लिए प्रसिद्ध है ?

20 / 25

दक्षिण ध्रुव का अक्षांश है (RRB 2003 मे पूछा गया प्रश्न )

21 / 25

गीता रह्श्य ' नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया ?

22 / 25

अकबर के दरबार के प्रख्यात संगीत्ग्न तानेसेन के नाम से जानि जाने वालि संगीत परंपरा

23 / 25

कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे ? (RRB TECH 2004 मे पूछा गया प्रश्न )

24 / 25

प्रारंभिक भारत मे ' अग्रहार ' क्या था ?

25 / 25

हड़प्पा सभ्यता किस काल मे संबंधित थि ?

Your score is

0%



0 votes, 0 avg
188

UPSSSC PET TARK SHAKTI

UPSSSC PET TARK SHAKTI ONLINE TEST
(REASONING HINDI)

क्रम, रैंकिंग, संबंध, कैलेंडर, घड़ी, कोडिंग, डिकोडिंग इत्यादि। का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

प्रश्न:- 1 से 50 के बीच में 5 से भाग होने वाली सभी संख्याओं और जिनमें एक संक 5 आता है हटा दी जाए तो कितनी संख्याएँ शेष रहेंगी ? (BOB (Clerk) 2008) मे पूछा गया प्रश्न

2 / 25

प्रश्न:- एक बन्दर 12 मी ऊँचे चिकने खम्भे पर चढ़ता है । वह पहले मिनट में 2 मी चढ़ता है और अगले मिनट में 1 मी नीचे फिसल जाता है । आगे भी इसी प्रकार का क्रम जारी रहे, तो वह कितने मिनट में खम्भे के शीर्ष पर पहुँच जाएगा ? (MAT 2011) मे पूछा गया प्रश्न

3 / 25

प्रश्न:- एक मैदान में कुछ बत्तख और बकरे हैं । कुल मिलाकर 77 सिर और 224 पैर हैं । बत्तखों की संख्या कितनी है ? (UP Police (Constable) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

4 / 25

प्रश्न:- 50 छात्रों की एक कक्षा में 18 ने संगीत लिया है, 26 ने कला तथा 2 ने कला और संगीत दोनों लिए है । कक्षा में कितने छात्रों ने न संगीत और न कला लिया है ? (UPPSC 2016) मे पूछा गया प्रश्न

5 / 25

प्रश्न:- यदि किसी माह की दसवीं तिथि रविवार के तीन दिन पहले पड़ती हो, तो दूसरी तिथि किस दिन पड़ेगी ? (SSC (Multitasking) 2010) मे पूछा गया प्रश्न

6 / 25

प्रश्न:- 8 : 50 बजे से 20 मिनिट पहले बैठक स्थल पर पहुँचते हुए सतीश को यह मालूम हुआ कि वह 40 मिनिट देर से आने वाले व्यकित से 30 मिनिट पहले आ गया है ।यह बताइए कि बैठक का निर्धारीत समय क्या था ? (SSC (Multitasking) 2006) मे पूछा गया प्रश्न

7 / 25

निर्देश:- अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों में क्रमवार रखने से दी गई शृंखला को पूर करेगा ?

प्रश्न:- bc_bca_cab_ab_a_ca (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

8 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणियों में लुप्त या अगले अक्षर को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- AC, FH, KM, PR, ? (SSC (Multitasking) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

9 / 25

निर्देश:-निम्न प्रश्नों में कौन-सा एक अनुक्रम में नहीं आता है ?

प्रश्न:- 7, 56, 447, 3584, 28672

10 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 1, 3, 11, 47 ? 1439 (BSSC CGL (Pre) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

11 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 78, 155, 309, ? 1233

12 / 25

प्रश्न:- 4 इंच आकर के एक ठोस घन के विपरीत फलकों के जोड़े लाल, हरे और काले रंगे हैं । इसे एक इंच के घनों में काटा गया है । कितने घनों के केवल चार फलक रंगे हुए हैं ? (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

13 / 25

प्रश्न:- 25 सेमी भुजा के एक रंगीन घन को 5 सेमी भुजा के छोटे घनों में विभाजित किया गया । कितने छोटे घन ऐसे प्राप्त होंगे, जिनकी कम-से-कम दो सतह अवश्य रंगीन होंगी ?

14 / 25

प्रश्न:- A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में बैठे हैं तथा E और F पंक्ति के मध्य में बैठे हैं तथा A और B पंक्ति के दोनों छोर पर बैठे हैं । C, A के बाईं ओर बैठा है, तो B के दाईं ओर कौन बैठा है ? (SSC (Multitasking) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

15 / 25

प्रश्न:- अपने घर से दक्षिण-पश्चिम की ओर मुख करके, कविता 15 मी चलती है और फिर उत्तर की ओर मुड़कर 12 मी चलती है । वह अपने घर से, जो उसका प्रारम्भिक स्थल था, कितनी दूर थी ? (SSC (CPO) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

16 / 25

प्रश्न:- यदि एक मनुष्य मोपेड पर एक स्थान से दक्षिण की ओर 4 किमी सवारी करता है, तब बाईं ओर मुड़कर 2 किमी सवारी करता है, फिर दाईं ओर मुड़कर और 4 किमी जाता है, तो वह किस दिशा में जा रहा है ? (SSC (CGL) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

17 / 25

प्रश्न:- एक दिन सुबह रीता ने सूर्य की ओर चलना प्रारम्भ किया । कुछ दूर चलने के बाद, वह अपने बाईं ओर मुडी और फिर एक बार बाईं ओर मुडी । फिर कुछ देर चलने के पश्चात, वह फिर दाईं ओर मुडी । उसका मुख अब किस दिशा की ओर है ? (SSC (Multitasking) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

18 / 25

प्रश्न:- एक 52 विद्यार्थीयों वाली कक्षा में, अभय की रैंक नीचे के चतुर्थांश में आती है । चन्द्र की रैंक, अभय के रैंक के वर्गमूल के बराबर है । चन्द्र की रैंक है (MPPSC 2016) मे पूछा गया प्रश्न

19 / 25

प्रश्न:- शब्द 'STUMBLE' के दूसरे, चौथे, छठे तथा सातवें अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं, जब प्रत्येक अक्षर का प्रत्येक शब्द में केवल एक बार ही उपयोग किया जाए ? (IBPS (Clerk) 2011) मे पूछा गया प्रश्न

20 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न के विकल्प में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं बनाया जा सकता हे

प्रश्न:- ECCENTRICITY (SSC (CGL) 2017) मे पूछा गया प्रश्न

21 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो इस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिये

प्रश्न:- शब्द 'INTRODUCE' के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में रखा जाए, तो बाएँ से पहले स्वर के बाएँ कौन-सा अक्षर होगा ?

22 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- MAD : JXA :: RUN : ?

23 / 25

निर्देश:- दिए गए चार समूहों में उस समूह को ज्ञात कीजिए जो दिए गए समूह के समान है ।

प्रश्न:- (12, 18, 24) ?

24 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्द्धांश को विपरीत क्रम में लिखा जाए तथा द्वितीय अर्द्धांशं को वास्तविक रूप में छोड़ दिया जाए, तो इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

प्रश्न:- बाएँ से बाइसवें अक्षर के बाएँ चौदहवाँ अक्षर क्या होगा ?

25 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो इस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिये

प्रश्न:- बाएँ से 7वें अक्षर के दाएँ 7वाँ अक्षर क्या होगा ?

Your score is

0%

0 votes, 0 avg
80

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST CLICK ON START BUTTON

1 / 25

( SYNONYMS ) GREGARIOUS

2 / 25

( SYNONYMS ) MEDIOCRE

3 / 25

( SYNONYMS ) PROEM

4 / 25

( SYNONYMS ) ALACRITY

5 / 25

( SYNONYMS ) MULL

6 / 25

( SYNONYMS ) EGREGIOUS

7 / 25

( SYNONYMS ) THWARTED

8 / 25

( SYNONYMS ) MOLLIFY (C.B.I ,1990)

9 / 25

( SYNONYMS ) CAUTIOUSLY

10 / 25

( SYNONYMS ) MUTATION

11 / 25

( SYNONYMS ) ASSUAGE

12 / 25

( SYNONYMS ) AFICIONADO

13 / 25

( SYNONYMS ) COMPUNCTION

14 / 25

( SYNONYMS ) DECIEVE

15 / 25

( SYNONYMS ) RETICENCE

16 / 25

( SYNONYMS ) ASPERITY

17 / 25

( SYNONYMS ) ELUDE

18 / 25

( SYNONYMS ) LUDICROUS

19 / 25

( SYNONYMS ) BASH

20 / 25

( SYNONYMS ) TERMINATE

21 / 25

( SYNONYMS ) BELITTLE

22 / 25

( SYNONYMS ) DISSOLUTE

23 / 25

( SYNONYMS ) MIRTH

24 / 25

( SYNONYMS ) SERENE

25 / 25

( SYNONYMS ) COMMEMORATE

Your score is

0%