UP LEKHPAL 2022 EXAM

UP Lekhpal 2022: अब 100 नंबर की होगी लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा, जानें क्या पिछली भर्ती की तरह इस बार भी हर जिले के लिए जारी होगा अलग कट ऑफ

0
4908
Share the knowledge with your friends

UP Lekhpal 2022: अब 100 नंबर की होगी लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा, जानें क्या पिछली भर्ती की तरह इस बार भी हर जिले के लिए जारी होगा अलग कट ऑफ

 

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर UPSSSC द्वारा भर्ती की जानी है। आयोग राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के बीच इस वक्त लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती सबसे अधिक चर्चा का विषय है। इस भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने नवंबर 2021 में ही परीक्षा करवाने का ऐलान किया था, लेकिन तय समय पर यह परीक्षा नहीं आयोजित हो सकी। अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। गौरतलब है कि इस भर्ती में सिर्फ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। अगर आपने भी PET में हिस्सा लिया है और अब लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो इसकी कम्पलीट तैयारी के लिए आप GURUJI24.COM का मोबाइल एप्प अभी डाउनलोड  करे और मुफ्त में तयारी करे

अब 100 नंबर की होगी लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा :

राज्य में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए UPSSSC ने एग्जाम पैटर्न और सिलेबस जारी कर दिया है। आयोग ने इस बार लेखपाल भर्ती के एग्जाम पैटर्न में थोड़ा बदलाव भी किया है। दरअसल लेखपाल भर्ती के लिए अब 80 के बदले 100 नंबर की परीक्षा होगी। गौरतलब है कि इससे पहले की लेखपाल भर्तियों में 80 अंक की परीक्षा होती थी और 20 अंक का इंटरव्यू आयोजित होता था। जबकि, इस बार की भर्ती में इंटरव्यू का आयोजन नहीं होगा और सिर्फ 100 अंको की परीक्षा के जरिए ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। लेखपाल भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में अब अभ्यर्थियों से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन्हें हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था भी लागू की जाएगी।

क्या हर जिले के लिए अलग कट ऑफ होगा जारी :

पिछली लेखपाल भर्ती में हर जिले के लिए अलग कट ऑफ स्कोर जारी किया गया था। हालांकि, इस बार की लेखपाल भर्ती में हर जिले के लिए अलग कट ऑफ तभी जारी होगा, जब UPSSSC हर जिले के लिए पदों की संख्या अलग अलग निर्धारित कर दे। दरअसल इस बार की लेखपाल भर्ती का आयोजन UPSSSC द्वारा पूरे राज्य भर में किया जाना है, जबकि पिछली लेखपाल भर्ती हर जिले के लिए अलग अलग आयोजित की गई थी। इसलिए इस बार यह संभव है कि राज्य भर के सभी अभ्यर्थियों का कट ऑफ स्कोर श्रेणी के हिसाब से एक जैसा हो।

लेखपाल से पहले करे UPSSC PET की तयारी निचे आपको UPSSC PET की परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश् का लाइव टेस्ट मिलेगा

 

0 votes, 0 avg
583

UPSSSC PET GK ONLINE TEST

UPSSSC PET GK ONLINE TEST.
भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, इत्यादि, का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

प्रसिद्ध खिलाडी पेले किस देश के हैं ?

2 / 25

बैंकिंग के क्षेत्र में CBS में C का पूर्ण रूप क्या है ?

3 / 25

पराजीनी फसल 'स्वर्ण चावल' किस वांछनीय लक्षण के लिए तैयार की गई है

4 / 25

नासा (NASA) का डीप इम्पैक्ट अन्तरिक्ष मिशन कौन-से धूमकेतु केन्द्रक के विस्तृत चित्र लेने के लिए प्रयोग में लाया गया ?

5 / 25

पार्थीव दूरबीन और खगोलीय दूरबीन में मूल अन्तर क्या है ? (NDA 2006 मे पूछा गया प्रश्न )

6 / 25

विश्व व्यापार संगठन स्थापित हुआ

7 / 25

विश्व बैंक से ऋण के रूप में सहायता से ICAR द्वारा राष्ट्रीय कृषि अभिनव परिवर्तन परियोजना चलायी जा रही है । इसके कितने घटक हैं (UPPCS (Pre) 2008 मे पूछा गया प्रश्न )

8 / 25

निम्नलिखित में से कौन 'औद्योगिक कर्मकारो के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक' (कन्ज्यूमर प्राइस इण्डेक्स नम्बर फॉर इण्डस्ट्रियल वर्कर्स) निकालता है ? (IAS 2015 मे पूछा गया प्रश्न )

9 / 25

जवाहर रोजगार योजना (JRY) का मुख्य बल निम्नलिखित में से किस पर है ? (CDS 2010 मे पूछा गया प्रश्न )

10 / 25

पंचवर्षीय योजना के इतिहास में भारत की सर्वाधिक असफल योजना किसे माना जाता है ?

11 / 25

न्यूनतम आवश्यकताओं' की संकल्पना निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में से किस एक का नवोत्पाद था ? (CDS 2006 मे पूछा गया प्रश्न )

12 / 25

सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर सबसे कम समय तक कौन आसीन रहा ?

13 / 25

सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति किस देश की न्याय प्रणाली से प्रेरित है ?

14 / 25

भारत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

15 / 25

राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है ?

16 / 25

नीति-निदेशक तत्त्व का महत्त्व किसके लिए है ?

17 / 25

भारत में सर्वाधिक दूध देने वाली बकरी की नस्ल है

18 / 25

दक्षिण ध्रुव का अक्षांश है (RRB 2003 मे पूछा गया प्रश्न )

19 / 25

भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया ? (RRB ASM/GG 2005 मे पूछा गया प्रश्न )

20 / 25

निम्नलिखित में कौन-सा एक युद्भ, सालबाई की सन्धि के द्वारा समाप्त हुआ ? (NDA 2012 मे पूछा गया प्रश्न )

21 / 25

वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने सन् 1659 में शिवाजी को दबाने के लिए भेजा था ? (UPPCS 1999 मे पूछा गया प्रश्न )

22 / 25

गुरू नानक का धर्म उपदेश है (RRB TECH 2005 मे पूछा गया प्रश्न )

23 / 25

मोहम्मद गोरी एवं पृथ्वीराज चौहान के बीच विवाद के मूल में था

24 / 25

अलबरूनी द्वारा रचित पुस्तक तहकीक-ए-हिन्द में निम्न में से किन बातों पर प्रकाश डाला गया ?

25 / 25

पुरापाशान युग से नवपाषाण युग मे गमन किसके कारन सम्भव हुवा 111

Your score is

0%



0 votes, 0 avg
183

UPSSSC PET TARK SHAKTI

UPSSSC PET TARK SHAKTI ONLINE TEST
(REASONING HINDI)

क्रम, रैंकिंग, संबंध, कैलेंडर, घड़ी, कोडिंग, डिकोडिंग इत्यादि। का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

प्रश्न:- पाँच वर्ष पहले आशू की माँ आशू से तीन गुनी बड़ी थी । पाँच वर्ष बाद वह आशू से दोगुनी बड़ी रह जाएगी । आज आशू की आयु क्या है ?

2 / 25

प्रश्न:- दो व्यक्तियों की आयु में 20 वर्ष का अन्तर है । पाँच वर्ष पूर्व बड़े व्यक्ति की आयु छोटे व्यक्ति की आयु की पाँच गुनी है । दोनों की वर्तमान आयु कितनी है ? (ITBP (Constable) 2010) मे पूछा गया प्रश्न

3 / 25

प्रश्न:- निखिल अपने भाई रोहन से आयु में 8 वर्ष छोटा है । रोहन की आयु (वर्षों में) क्या होगी, जब वह निखिल से आयु में दोगुना बड़ा है ? (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

4 / 25

प्रश्न:- कुछ घोड़े और उतनी ही संख्या में आदमी कहीं जा रहे हैं । आधे आदमी अपने घोड़े पर बैठे है, जबकि शेष आदमी अपने घोड़े का नेतृत्व करते हुए पैदल चल रहे हैं । यदि जमीन पर चल रहे पैरों की संख्या 70 हो, तो बताइए कि घोड़ों की संख्या कितनी है ? (SSC (CGL) 2010) मे पूछा गया प्रश्न

5 / 25

प्रश्न:- रमेश को कुछ आम मिले, जिनमें पके हुए आमों की संख्या, कच्चे आमों से तीन गुनी थी । यदि उसे कुल 68 आम मिले, तो उनमें से कितने कच्चे थे ? (SSC (Steno) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

6 / 25

प्रश्न:- एक खुदरा दुकान में, 54 अलमारियाँ थीं । प्रत्येक अलमारी में 28 रैक बने थे । प्रत्येक रैक में 10 बॉक्स रखे थे । प्रत्येक बॉक्स में 4 कमीजें रखी थीं । एक दिन 500 बॉक्स बेचे गए और 250 खरीदे गए । उस दिन कितनी कमीजें थी ? (SSC (CGL) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

7 / 25

प्रश्न:- किसी कक्षा की 50 लड़कियों और 70 लड़कों ने मिलकर एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया । यदि 40% लड़कियों तथा 50% लड़कों ने इसमें भाग लिया, तो लगभग कितने प्रतिशत लोगों ने भाग लिया ? (Revenue Inspector (Pre) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

8 / 25

प्रश्न:- यदि परसो शुक्रवार था, तो आगामी परसो के बाद तीसरा दिन क्या होगा ? (SSC (CPO) 2009) मे पूछा गया प्रश्न

9 / 25

प्रश्न:- 31 दिनों के किसी माह में, 16 तारीख को बृहस्पतिवार पड़ता है । उस महीने का आखिरी दिन कौन-सा होगा ? (CGPSC Pre 2013) मे पूछा गया प्रश्न

10 / 25

प्रश्न:- 8 : 50 बजे से 20 मिनिट पहले बैठक स्थल पर पहुँचते हुए सतीश को यह मालूम हुआ कि वह 40 मिनिट देर से आने वाले व्यकित से 30 मिनिट पहले आ गया है ।यह बताइए कि बैठक का निर्धारीत समय क्या था ? (SSC (Multitasking) 2006) मे पूछा गया प्रश्न

11 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 198, 202, 211, 227, ? (BSSC CGL (Pre) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

12 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 826, 480, 346, 134, ?

13 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 78, 155, 309, ? 1233

14 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 4, 10, 22, 46, ? (SSC (Constable) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

15 / 25

प्रश्न:- एक घन को रंगने के लिए तीन रंगो का प्रयोग किया गया है । रंग व्यवस्था ऐसी है कि कोई भी रंग दो आसन्न सतहों पर प्रयोग नहीं हुआ है । इसके पश्चात् इसे 64 छोटे घनों में काटा गया है, तो किसी एक रंग से रंगे ऐसे घनों की अधिकतम संख्या होगी । (RRB (ASM) 2003) मे पूछा गया प्रश्न

16 / 25

प्रश्न:- एक घन को 125 भागों में विभाजित किया गया है । एस विभाजन से प्राप्त छोटे घनों की भुजा 3 सेमी है । बड़े घन की भुजा क्या रही होगी ?

17 / 25

प्रश्न:- X की माँ, Z के पिता की सास है । Z, Y का भाई है जबकि X, M के पिता है । X, Z से किस प्रकार सम्बन्धित है ? (SBI (Steno) Pre 2016) मे पूछा गया प्रश्न

18 / 25

प्रश्न:- A, B, C, D, E पाँच व्यकित है, जिन्होने किसी परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त किए । B ने केवल C से अधिक अंक प्राप्त किए । D तथा E ने केवल A से कम अंक प्राप्त किए । सबसे कम अंक किसने प्राप्त किए ? (CGPSC 2016) मे पूछा गया प्रश्न

19 / 25

प्रश्न:- किसी कोड में LUTE को MUTE के रूप में और GATE को HATE के रूप में लिखा जाता है । उसी कोड में BLUE को कैसे लिखा जाएगा ? (SSC (CGL) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

20 / 25

प्रश्न:- BEHIND' शब्द से ऐसे कितने स्वतंत्र शब्द बनाए जा सकते है, जिनमें अक्षरों के क्रम भी न बदले और प्रत्येक अक्षर का प्रयोग हो ? (प्रत्येक अक्षर का प्रयोग केवल एक ही बार किया जाना चाहिए) (UP B.Ed. 2008) मे पूछा गया प्रश्न

21 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है, जिसके पश्चात् चार शब्द विकल्प के रूप में दिए गए हैं । दिए गए अक्षरों का प्रयोग कर केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए शब्द से बनाया जा सकता है । उस विकल्प को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- DEMOCRACY (SSC (CGL) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

22 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है, जिसके पश्चात् चार शब्द विकल्प के रूप में दिए गए हैं । दिए गए अक्षरों का प्रयोग कर केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए शब्द से बनाया जा सकता है । उस विकल्प को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- COMPANIONSHIP (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

23 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो इस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिये

प्रश्न:- शब्द 'INTRODUCE' के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में रखा जाए, तो बाएँ से पहले स्वर के बाएँ कौन-सा अक्षर होगा ?

24 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- ABCDE : FGHIJ :: PQRST : ? (SSC (Steno) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

25 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो इस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिये

प्रश्न:- अंग्रेजी वर्णमाला में दाएँ से 7वें अक्षर के बाएँ 11वाँ अक्षर क्या होगा ?

Your score is

0%

0 votes, 0 avg
78

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST CLICK ON START BUTTON

1 / 25

( SYNONYMS ) REDUNDANT

2 / 25

( SYNONYMS ) SURFEEIT

3 / 25

( SYNONYMS ) ADAGE

4 / 25

( SYNONYMS ) SPORADIC

5 / 25

( SYNONYMS ) MUTATION

6 / 25

( SYNONYMS ) PREROGATIVE

7 / 25

( SYNONYMS ) FOSTER (central excise , 1994)

8 / 25

( SYNONYMS ) SUBSIDE

9 / 25

( SYNONYMS ) MUFFLE

10 / 25

( SYNONYMS ) INEXPLICABLE

11 / 25

( SYNONYMS ) VENTURE

12 / 25

( SYNONYMS ) BRASH

13 / 25

( SYNONYMS ) STAMINA

14 / 25

( SYNONYMS ) CANDID

15 / 25

( SYNONYMS ) YOB

16 / 25

( SYNONYMS ) ABSTRUSE

17 / 25

( SYNONYMS ) PENCHANT

18 / 25

( SYNONYMS ) LIMP

19 / 25

( SYNONYMS ) ANATHEMA

20 / 25

( SYNONYMS ) DISSOLUTE

21 / 25

( SYNONYMS ) ABRIDGE

22 / 25

( SYNONYMS ) TERRIFIC (U.D.C.1994)

23 / 25

( SYNONYMS ) OSTENTATIOUS

24 / 25

( SYNONYMS ) CONNOISSEUR (Railways, 1996)

25 / 25

( SYNONYMS ) AMENITIES

Your score is

0%