UP LEKHPAL 2022 EXAM

UP Lekhpal 2022: अब 100 नंबर की होगी लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा, जानें क्या पिछली भर्ती की तरह इस बार भी हर जिले के लिए जारी होगा अलग कट ऑफ

0
5235
Share the knowledge with your friends

UP Lekhpal 2022: अब 100 नंबर की होगी लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा, जानें क्या पिछली भर्ती की तरह इस बार भी हर जिले के लिए जारी होगा अलग कट ऑफ

 

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर UPSSSC द्वारा भर्ती की जानी है। आयोग राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के बीच इस वक्त लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती सबसे अधिक चर्चा का विषय है। इस भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने नवंबर 2021 में ही परीक्षा करवाने का ऐलान किया था, लेकिन तय समय पर यह परीक्षा नहीं आयोजित हो सकी। अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। गौरतलब है कि इस भर्ती में सिर्फ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। अगर आपने भी PET में हिस्सा लिया है और अब लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो इसकी कम्पलीट तैयारी के लिए आप GURUJI24.COM का मोबाइल एप्प अभी डाउनलोड  करे और मुफ्त में तयारी करे

अब 100 नंबर की होगी लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा :

राज्य में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए UPSSSC ने एग्जाम पैटर्न और सिलेबस जारी कर दिया है। आयोग ने इस बार लेखपाल भर्ती के एग्जाम पैटर्न में थोड़ा बदलाव भी किया है। दरअसल लेखपाल भर्ती के लिए अब 80 के बदले 100 नंबर की परीक्षा होगी। गौरतलब है कि इससे पहले की लेखपाल भर्तियों में 80 अंक की परीक्षा होती थी और 20 अंक का इंटरव्यू आयोजित होता था। जबकि, इस बार की भर्ती में इंटरव्यू का आयोजन नहीं होगा और सिर्फ 100 अंको की परीक्षा के जरिए ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। लेखपाल भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में अब अभ्यर्थियों से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन्हें हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था भी लागू की जाएगी।

क्या हर जिले के लिए अलग कट ऑफ होगा जारी :

पिछली लेखपाल भर्ती में हर जिले के लिए अलग कट ऑफ स्कोर जारी किया गया था। हालांकि, इस बार की लेखपाल भर्ती में हर जिले के लिए अलग कट ऑफ तभी जारी होगा, जब UPSSSC हर जिले के लिए पदों की संख्या अलग अलग निर्धारित कर दे। दरअसल इस बार की लेखपाल भर्ती का आयोजन UPSSSC द्वारा पूरे राज्य भर में किया जाना है, जबकि पिछली लेखपाल भर्ती हर जिले के लिए अलग अलग आयोजित की गई थी। इसलिए इस बार यह संभव है कि राज्य भर के सभी अभ्यर्थियों का कट ऑफ स्कोर श्रेणी के हिसाब से एक जैसा हो।

लेखपाल से पहले करे UPSSC PET की तयारी निचे आपको UPSSC PET की परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश् का लाइव टेस्ट मिलेगा

 

0 votes, 0 avg
591

UPSSSC PET GK ONLINE TEST

UPSSSC PET GK ONLINE TEST.
भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, इत्यादि, का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

अर्थशास्त्र को छोडकर अन्य प्रदेशो में नोबेल पुरस्कार किस वर्ष से दिए जा रहे हैं ?

2 / 25

अमेरिका के कार्ल लुईस किस खेल के नामी खिलाडी गिने जाते हैं ?

3 / 25

किस दिन को भारत के राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ? (BEd 2005 , MPPSC 2016 मे पूछा गया प्रश्न )

4 / 25

26 जुलाई को मनाया जाता है

5 / 25

अक्सर हम समाचार पत्र-पत्रिकाओं में SEZ के बारे में पढते हैं । SEZ का पूर्ण रूप क्या है ?

6 / 25

निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है ? ध्वनि का वेग (CDS 2016 मे पूछा गया प्रश्न )

7 / 25

निम्नलिखित किरण-युग्मों में से कौम-सी, प्रकृति में विद्युत चुम्बकीय होती हैं ? (NDA 2010 मे पूछा गया प्रश्न )

8 / 25

यदि प्राथमिक घाटे में ब्याज भुगतान को सम्मिलित कर लिया जाए, तो यह बराबर होता है (UPPCS 2011 मे पूछा गया प्रश्न )

9 / 25

भारतीय रिजर्व बैंक (CPO SI 2003 मे पूछा गया प्रश्न )

10 / 25

लगातार बढती कीमतों की प्रक्रिया कहलाती है

11 / 25

भारत में ऐसा पहला रेल्वे स्टेशन कौन-सा है, जहाँ वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है ?

12 / 25

किस राज्य में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम लागू की गई और कब ?

13 / 25

संविधान के अन्तर्गत

14 / 25

भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी बात अयोग्यता मानी जाएगी ?

15 / 25

भारत के राष्ट्रगीत 'वन्देमातरम्' के रचयिता कौन है ?

16 / 25

भारत में खनिज तेल का उत्पादन सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था (RRB 2004 मे पूछा गया प्रश्न )

17 / 25

निम्नलिखित यूरोपीय देशों में से किस एक की सीमा अटलांटिक महासागर से लगी हुई है ? (CPO AC 2003 मे पूछा गया प्रश्न )

18 / 25

निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में से कर्क रेखा गुजरती है ?

19 / 25

निम्न में से कौन-सा ग्रह सर्वाधिक चमकदार है ?

20 / 25

पृथ्वी का विषुववृतीय व्यास लगभग कितना है ?

21 / 25

मेरठ के विद्रोही सैनिकों ने किस तारीख को दिल्ली पहुँचकर दिल्ली पर अधिकार कर लिया और मुगल सम्राट बहादुरशाह ॥ को भारत का सम्राट घोषित किया ?

22 / 25

अलबरूनी द्वारा रचित पुस्तक तहकीक-ए-हिन्द में निम्न में से किन बातों पर प्रकाश डाला गया ?

23 / 25

सती प्रथा का प्रथम अभिलेख साक्ष्य कहाँ से प्राप्त होता है ? (CTET 2011 मे पूछा गया प्रश्न )

24 / 25

हड़प्पा वासी किन किन धातुओ का आयत करते थे ?

25 / 25

निवि, परिधान तथा अधिवास क्या थे ? ( CDS 2005 मे पूछा गया प्रश्न )

Your score is

0%



0 votes, 0 avg
188

UPSSSC PET TARK SHAKTI

UPSSSC PET TARK SHAKTI ONLINE TEST
(REASONING HINDI)

क्रम, रैंकिंग, संबंध, कैलेंडर, घड़ी, कोडिंग, डिकोडिंग इत्यादि। का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

प्रश्न:- 1 से 50 के बीच में 5 से भाग होने वाली सभी संख्याओं और जिनमें एक संक 5 आता है हटा दी जाए तो कितनी संख्याएँ शेष रहेंगी ? (BOB (Clerk) 2008) मे पूछा गया प्रश्न

2 / 25

प्रश्न:- यदि आने वाले कल के दो दिन बाद शुक्रवार है, तो बीते हुए कल के दो दिन पहले सप्ताह का कौन-सा दिन था ? (Delhi Police (Constable) 2008) मे पूछा गया प्रश्न

3 / 25

प्रश्न:- एक दर्पण में देखने से पता चलता है कि एनालॉग घड़ी (सुईयों वाली) में 1 बजकर 30 मिनट समय है, तो बताओ कि सही समय क्या है ? (UPSSSC (VDO) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

4 / 25

प्रश्न:- 8 : 50 बजे से 20 मिनिट पहले बैठक स्थल पर पहुँचते हुए सतीश को यह मालूम हुआ कि वह 40 मिनिट देर से आने वाले व्यकित से 30 मिनिट पहले आ गया है ।यह बताइए कि बैठक का निर्धारीत समय क्या था ? (SSC (Multitasking) 2006) मे पूछा गया प्रश्न

5 / 25

निर्देश:- अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों में क्रमवार रखने से दी गई शृंखला को पूरी करेगा ?

प्रश्न:- h_t_l_tt_lht_m_htt_l

6 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणियों में लुप्त या अगले अक्षर को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- AMN, BOP, CQR , ? (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

7 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 8, 15, 36, 99, 288, ? (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

8 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 6, 6, 10, 11, 14, 16, 18, ? (SSC (CPO) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

9 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 4, 10, 22, 46, ? (SSC (Constable) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

10 / 25

प्रश्न:- एक घन के प्रत्येक फलक को अलग-अलग रंग से रंगा गया है । सबसे नीचे की ओर लाल रंग तथा सबसे ऊपर की ओर सफ़ेद रंग है । हरा, पीला, नीला और जामुनी रंग घन के क्रमश: चारों फलकों पर दक्षिणावर्त दिशा में रंगा गया है । जब पीले फलक को सबसे नीचे की ओर किया जाता है, तो सबसे ऊपर की ओर कौन-सा रंग होगा ? (Rajasthan Police (Constable) 2008) मे पूछा गया प्रश्न

11 / 25

प्रश्न:- 1 सेमी भुजा के 64 घनों को सजाकर एक बड़ा घन तैयार किया गया । इस व्यवस्था में कितने ऐसे घन होंगे, जिनकी कोई भी सतह बाहर से नहीं दिखाई देगी ?

12 / 25

प्रश्न:- छ: मित्र A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुँह करके बैठे हैं । C बैठा है A और E के बीच में D किसी छोर पर नहीं बैठा है, B, E के निकटतम दाईं ओर बैठा हैं, F दाईं छोर पर नहीं है, मगर D, E के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है । निम्न में से D के बाईं ओर कौन बैठा है ? (SSC (CPO) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

13 / 25

प्रश्न:- सुनील, केशव का पुत्र है । केशव की बहन, सिमरन के एक पुत्र मारुति और पुत्री सीता है । प्रेम मारुति का मामा है । सुनील का मारूति से क्या सम्बन्ध है ? (SSC (CGL) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

14 / 25

प्रश्न:- A, B से कहता है कि B की माता A की माता की सास है । A की माता, B की माता से किस प्रकार सम्बन्धित है ? (SBI (Steno) Pre 2016) मे पूछा गया प्रश्न

15 / 25

प्रश्न:- A, B की पत्नी है । D, A का भाई है । P तथा Q, E के बच्चे हैं, जोकि D की पत्नी है । B, Q से किस प्रकार सम्बन्धित है ? (NICL (AO) Pre 2017) मे पूछा गया प्रश्न

16 / 25

प्रश्न:- शाहिद और रोहित एक ही स्थान से विपरीत दिशाओं में चलना प्रारम्भ करते हैं । प्रत्येक 1 किमी के बाद, शाहिद हमेशा बाएँ मुड़ता है और रोहित हमेशा दाएँ मुड़ता है । निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? (CSAT 2015) मे पूछा गया प्रश्न

17 / 25

प्रश्न:- अपने घर से दक्षिण-पश्चिम की ओर मुख करके, कविता 15 मी चलती है और फिर उत्तर की ओर मुड़कर 12 मी चलती है । वह अपने घर से, जो उसका प्रारम्भिक स्थल था, कितनी दूर थी ? (SSC (CPO) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

18 / 25

प्रश्न:- एक व्यकित अपने घर से चलना आरम्भ करता है और उत्तर की ओर 8 किमी चलरा है और फिर, बाईं ओर घूम जाता है और 5 किमी चलता है । अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है ? (SSC (Steno) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

19 / 25

प्रश्न:- एक कार रैली में विजय, विपिन से पीछे परन्तु सुकुमार से आगे है । विपिन, रवि से पीछे है परन्तु विजय से आगे है, नारायण बीच में है । इन सबमें सबसे आगे कौन है ? (Delhi Police (Constable) 2006) मे पूछा गया प्रश्न

20 / 25

प्रश्न:- शब्द 'STUMBLE' के दूसरे, चौथे, छठे तथा सातवें अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं, जब प्रत्येक अक्षर का प्रत्येक शब्द में केवल एक बार ही उपयोग किया जाए ? (IBPS (Clerk) 2011) मे पूछा गया प्रश्न

21 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न के विकल्प में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं बनाया जा सकता हे

प्रश्न:- ADMINISTRATION (SSC (CPO) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

22 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न के विकल्प में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं बनाया जा सकता हे

प्रश्न:- ECCENTRICITY (SSC (CGL) 2017) मे पूछा गया प्रश्न

23 / 25

प्रश्न:- सचिन तेन्दुलकर' जिस प्रकार 'क्रिकेट' से सम्बन्धित है, उसी प्रकार 'सानिया मिर्जा' किससे सम्बन्धित है ? ( Delhi Police, Constable 2014) मे पूछा गया प्रश्न

24 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- 100 : 121 :: 144 : ? (SSC (Multitasking) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

25 / 25

निर्देश:- दिए गए चार समूहों में उस समूह को ज्ञात कीजिए जो दिए गए समूह के समान है ।

प्रश्न:- (10, 12, 15) ?

Your score is

0%

0 votes, 0 avg
80

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST CLICK ON START BUTTON

1 / 25

( SYNONYMS ) VULGAR

2 / 25

( SYNONYMS ) KULAK

3 / 25

( SYNONYMS ) INEBRIATE

4 / 25

( SYNONYMS ) CAUTIOUSLY

5 / 25

( SYNONYMS ) MELD (M.B.A , 1994)

6 / 25

( SYNONYMS ) NUMINOUS

7 / 25

( SYNONYMS ) RANCOUS

8 / 25

( SYNONYMS ) RECIPROCATE

9 / 25

( SYNONYMS ) BROOK

10 / 25

( SYNONYMS ) CONSEQUENCE (Stenographer exam,1994)

11 / 25

( SYNONYMS ) ARTICULATE

12 / 25

( SYNONYMS ) ENCONOMISE

13 / 25

( SYNONYMS ) OBFUSCATE

14 / 25

( SYNONYMS ) TEDIOUS (S.S.C 1991)

15 / 25

( SYNONYMS ) PORTRAY

16 / 25

( SYNONYMS ) DUD

17 / 25

( SYNONYMS ) MOROSE

18 / 25

( SYNONYMS ) YOB

19 / 25

( SYNONYMS ) ABRADE

20 / 25

( SYNONYMS ) VULGAR

21 / 25

( SYNONYMS ) EXORBITANT (Railways, 1995)

22 / 25

( SYNONYMS ) LETHARGY

23 / 25

( SYNONYMS ) WRATH (Assistant Grade,1995)

24 / 25

( SYNONYMS ) NEBULOUS

25 / 25

( SYNONYMS ) EAGER (stenographers' Exam, 1994)

Your score is

0%