उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। राज्य में इससे पहले लेखपाल की भर्ती 2015 में आयोजित की गई थी।

1
3667
Share the knowledge with your friends

UPSSSC Lekhpal 2022: लेखपाल भर्ती परीक्षा में लागू हो सकते हैं ये नियम.
उत्तर प्रदेश की सभी सपर्धात्मक परीक्षा की तयारी मुफ्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे


उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। राज्य में इससे पहले लेखपाल की भर्ती 2015 में आयोजित की गई थी।

UPSSSC PET और लेखपाल के व्हाट्स ऍप ग्रुप में जुड़ ने के लिए यहाँ क्लिक करे

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती होनी है और इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा किया जाना है। इस भर्ती के संबंध में UPSSSC ने अभी तक कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं जारी की है, लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर के आखिर तक आयोग इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। लेखपाल की इस भर्ती में सिर्फ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। अगर आपने भी PET में हिस्सा लिया है और अब लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो इसकी कम्पलीट तैयारी के लिए आप यहाँ क्लिक करे

राज्य में कई सालों के बाद आयोजित होने जा रही लेखपाल भर्ती में कौन से नियम लागू किए जाएंगे, इसे लेकर अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। राज्य में लेखपाल भर्ती में लागू होने वाले नियमों के बारे में पूरी जानकारी तो नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी। लेकिन, UPSSSC द्वारा अभी तक जारी किए गए नोटिसों और लेखपाल की पिछली भर्तियों के आधार पर कुछ ऐसे नियमों की जानकारी नीचे दी गई है

UP Lekhpal salary is Rs 15,000 – Rs 60,000 + Grade Pay Rs. 2000/- per month.

लेखपाल ऑनलाइन मॉक टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करे 

• यूपी लेखपाल पात्रता मानदंड को आधिकारिक अधिसूचना में आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, राष्ट्रीयता आदि के विभिन्न मापदंडों के साथ परिभाषित किया गया है।

  • उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में अपेक्षित अंक हैं।
  • 18 से 40 वर्ष की आयु के उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • • यूपी लेखपाल परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट या उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी करनी चाहिए थी।लेखपाल के लिए करंट अफेयर्स के लिए निचे पढ़ेपिछले एक वर्ष के करेंट अफेयर्स पर बिन्दुवार पुनरवलोकन
  • परीक्षा की बदलती प्रवृत्तियो के अनुरूप तथ्यों का संकलन
  • सभी खंडों की नए और रोचक अंदाज में प्रस्तुति
  • विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये तथ्यों का समावेश
  • जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 तक करेंट अफेयर्स की पूरी कवरेज 

राष्ट्रीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय तक सामान्य ज्ञान के हर हिस्से का समावेश

पूछे जा सकते हैं किस लेवल के प्रश्न 

पिछली लेखपाल भर्ती में अभ्यर्थियों से बारहवीं के स्तर के प्रश्न पूछे गए थे और साथ ही इसमें शामिल होने के लिए बारहवीं पास होने की योग्यता मांगी जाती है। इसलिए यह संभव है कि वर्तमान लेखपाल भर्ती में भी अभ्यर्थियों से बारहवीं के स्तर के ही प्रश्न पूछे जाए।

ऑफलाइन मोड में हो सकती है परीक्षा 

UPSSSC राज्य में लेखपाल के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित कर सकती है। पिछली लेखपाल भर्तियों का आयोजन ऑफलाइन मोड में ही हुआ था और साथ ही UPSSSC द्वारा PET का आयोजन भी ऑफलाइन मोड में ही किया गया था। इसलिए इस परीक्षा को भी ऑफलाइन मोड में ही आयोजित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

क्या लागू होगी नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था 

लेखपाल भर्ती में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था का लागू होना पूरी तरह से इस चीज पर निर्भर करेगा, की इसकी परीक्षा कितने शिफ्ट्स में आयोजित होती है। UPSSSC पिछले कुछ वर्षों से एक से अधिक पालियों में आयोजित की जा रही परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन की व्यस्था लागू करती है। इसलिए अगर यह परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में होती है, तो इसमें भी नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाएगी।
अगर आपने अभी तक UPSSSC PET एग्जाम नहीं दी हे और पेट की तयारी करने चाहते हे तो निचे सभी विषय का ऑनलाइन टेस्ट महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ दिया हे

0 votes, 0 avg
583

UPSSSC PET GK ONLINE TEST

UPSSSC PET GK ONLINE TEST.
भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, इत्यादि, का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

इनमें से किसने 'लुप्त होती महिलाएँ' का विचार दिया ?

2 / 25

किस दिन को भारत के राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ? (BEd 2005 , MPPSC 2016 मे पूछा गया प्रश्न )

3 / 25

विगत एक दशक में, भारत में किस एक निम्नलिखित फसल के लिए प्रयुक्त कुल कृष्य भूमि लगभग एक जैसी बनी रही है ?

4 / 25

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पोर्टल (NeGP) किस मंत्रालय के अन्तर्गत कार्य करता है

5 / 25

भारत में किसके चुनाव में आरक्षित स्थानों को चक्रानुक्रम से भरे जाने का प्रावधान किया गया है ? ( RAS/RTS 2012 मे पूछा गया प्रश्न )

6 / 25

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अधिनियम 1993 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है ? ( IAS 2004 मे पूछा गया प्रश्न )

7 / 25

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर नहीं बहती है ? (RRB 2004 मे पूछा गया प्रश्न )

8 / 25

निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में से कर्क रेखा गुजरती है ?

9 / 25

सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर किस महीने में होती है ?

10 / 25

सौरमण्डल के सम्बन्ध में सर्वप्रथम जानकारी प्रस्तुत करने का श्रेय किस विद्वान को है ?

11 / 25

बाल गंगाधर तिलक द्वारा राष्ट्रीयता को बढ़ावा देने हेतु अख्बार निकाला जाता था

12 / 25

फ्रांस के इतिहास में प्रथम संविधान का निर्माण कब हुआ ?

13 / 25

प्राचीन रोमन साम्राज्य ने ईसाई धर्म को राजधर्म कब घोषित किया ?

14 / 25

गोवा, दमन और दीव का उपनिवेशीकरण मूलत: किया गया था (RRB ASM/GG 2005 मे पूछा गया प्रश्न )

15 / 25

कबीर के गुरू कौन थे ? (UPPCS 2004 मे पूछा गया प्रश्न )

16 / 25

अलबरूनी द्वारा रचित पुस्तक तहकीक-ए-हिन्द में निम्न में से किन बातों पर प्रकाश डाला गया ?

17 / 25

1008-09 में वैहिन्द का युध्ध निम्नलिखित के बीच लडा गया (NDA 2003 मे पूछा गया प्रश्न )

18 / 25

निम्नलिखित वंशो में से कौन-सा कला के गन्धर्व घराने से सम्बन्धित था ?

19 / 25

अन्त्यज जातियों में शामिल थीं

20 / 25

हेनसांग ने किसे 'शीलादित्य' कहा है ?

21 / 25

जैनियों का विश्वास है कि जैनमत चौबीस तीर्थंकरों की शिक्षाओं का परिणाम है । इस कथन के आलोक में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक वर्धमान महावीर के विषय में सही है? (CDS 2011 मे पूछा गया प्रश्न )

22 / 25

पाशानकालिन मानव क निवास स्थान था ? 111

23 / 25

आग का आविश्कार हूआ ?

24 / 25

निम्न कालो को सहि क्रम मे संयोजित करे

25 / 25

किस भाषा का ज्यादा प्रयोग 'बौध्धवाद' के प्रचार के लिए किया गया ? (SSC MAT 2001 मे पूछा गया प्रश्न )

Your score is

0%



0 votes, 0 avg
183

UPSSSC PET TARK SHAKTI

UPSSSC PET TARK SHAKTI ONLINE TEST
(REASONING HINDI)

क्रम, रैंकिंग, संबंध, कैलेंडर, घड़ी, कोडिंग, डिकोडिंग इत्यादि। का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

प्रश्न:- पाँच वर्ष पहले आशू की माँ आशू से तीन गुनी बड़ी थी । पाँच वर्ष बाद वह आशू से दोगुनी बड़ी रह जाएगी । आज आशू की आयु क्या है ?

2 / 25

प्रश्न:- पिछले वर्ष मेरी आयु पूर्ण वर्ग संख्या में थी । अगले वर्ष यह घन संख्या में होगी । मेरी वर्तमान आयु (वर्षों में) बताइए । (Delhi Police (Constables) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

3 / 25

प्रश्न:- दर्पण में घड़ी के प्रतिबिम्ब में 3 : 15 दिखाई देता है । सही समय क्या होगा ? (SSC (CGL) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

4 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणियों में लुप्त पद (?) बताएँ ।

प्रश्न:- C-3, E-5, G-7, I-9, ?, ? (BSSC (CGL) Pre 2014) मे पूछा गया प्रश्न

5 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणियों में लुप्त या अगले अक्षर को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- AMN, BOP, CQR , ? (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

6 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 1, 3, 11, 47 ? 1439 (BSSC CGL (Pre) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

7 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 826, 480, 346, 134, ?

8 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 7, ?, 21, 31, 43 (UPSC (CSAT) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

9 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 3, 3, 6, 18, 72, ? (Rajasthan Patwar 2016) मे पूछा गया प्रश्न

10 / 25

प्रश्न:- एक घन को रंगने के लिए तीन रंगो का प्रयोग किया गया है । रंग व्यवस्था ऐसी है कि कोई भी रंग दो आसन्न सतहों पर प्रयोग नहीं हुआ है । इसके पश्चात् इसे 64 छोटे घनों में काटा गया है, तो किसी एक रंग से रंगे ऐसे घनों की अधिकतम संख्या होगी । (RRB (ASM) 2003) मे पूछा गया प्रश्न

11 / 25

प्रश्न:- एक घन को सभी ओर से हरा रंगा गया । फिर उसे बराबर आकार के 64 छोटे घनों में काटा गया । इन छोटे घनों में से कितनों पर एक ओर ही रंग लगा है ?

12 / 25

प्रश्न:- 4 इंच आकर के एक ठोस घन के विपरीत फलकों के जोड़े लाल, हरे और काले रंगे हैं । इसे एक इंच के घनों में काटा गया है । कितने घनों के केवल चार फलक रंगे हुए हैं ? (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

13 / 25

प्रश्न:- छ: मित्र A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुँह करके बैठे हैं । C बैठा है A और E के बीच में D किसी छोर पर नहीं बैठा है, B, E के निकटतम दाईं ओर बैठा हैं, F दाईं छोर पर नहीं है, मगर D, E के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है । निम्न में से D के बाईं ओर कौन बैठा है ? (SSC (CPO) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

14 / 25

प्रश्न:- अपने घर से दक्षिण-पश्चिम की ओर मुख करके, कविता 15 मी चलती है और फिर उत्तर की ओर मुड़कर 12 मी चलती है । वह अपने घर से, जो उसका प्रारम्भिक स्थल था, कितनी दूर थी ? (SSC (CPO) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

15 / 25

प्रश्न:- एक दिन शाम को सूर्यास्त से पहले दो मित्र रमन और अर्जुन आमने-सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे । यदि रमन की प्रछाई ठीक उसकी बाईं ओर पड रही थी, तो अर्जुन किस दिशा की ओर मुख करके बैठा था ? (SSC (Steno) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

16 / 25

प्रश्न:- 35 बच्चों की कक्षा में गोविन्द का ऊपर से छठा स्थान है, कृष्ण गोविन्द से 7 स्थान नीचे है । कृष्ण का नीचे से कौन-सा स्थान है ? (Rajsthan Police (Constable) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

17 / 25

प्रश्न:- यदि PRINCIPAL शब्द को LAPICNIRP के रूप में लिखा जाता है, तो ADOLESCENCE को उस कोड में किस रूप में लिखा जा सकता है ? (SSC (10+2) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

18 / 25

प्रश्न:- यदि किसी सांकेतिक भाषा में LIRG को GIRL लिखा जाता है, तो उसी भाषा में BAML को कैसे लिखा जाएगा ? (SSC (FCI) 2012) मे पूछा गया प्रश्न

19 / 25

प्रश्न:- एक निश्चित कोड़ प्रणाली में, PAPER को PERPA लिखा जाता है तथा SUBJECT को JECTSUB लिखा जाता है, तो COUNCIL के लिए कोड क्या होगा ? (SBI (Clerk) Pre 2016) मे पूछा गया प्रश्न

20 / 25

प्रश्न:- शब्द 'STUMBLE' के दूसरे, चौथे, छठे तथा सातवें अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं, जब प्रत्येक अक्षर का प्रत्येक शब्द में केवल एक बार ही उपयोग किया जाए ? (IBPS (Clerk) 2011) मे पूछा गया प्रश्न

21 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- MAD : JXA :: RUN : ?

22 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- EIGK : EACY :: RVTX : ? (SSC (CGL) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

23 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- 100 : 121 :: 144 : ? (SSC (Multitasking) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

24 / 25

निर्देश:- दिए गए चार समूहों में उस समूह को ज्ञात कीजिए जो दिए गए समूह के समान है ।

प्रश्न:- (12, 18, 24) ?

25 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्द्धांश को विपरीत क्रम में लिखा जाए तथा द्वितीय अर्द्धांशं को वास्तविक रूप में छोड़ दिया जाए, तो इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

प्रश्न:- बाएँ से सातवें अक्षर के बाएँ छठा अक्षर क्या होगा ?

Your score is

0%

0 votes, 0 avg
78

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST CLICK ON START BUTTON

1 / 25

( SYNONYMS ) CATALOGUE

2 / 25

( SYNONYMS ) DOGMA (M.B.A. 1994)

3 / 25

( SYNONYMS ) PROCURE

4 / 25

( SYNONYMS ) FLOUNDER

5 / 25

( SYNONYMS ) CHARTER

6 / 25

( SYNONYMS ) DECIMATE (Translators exam, 1994)

7 / 25

( SYNONYMS ) RANCOUS

8 / 25

( SYNONYMS ) RECIPROCATE

9 / 25

( SYNONYMS ) TURN UP (C.B.I ,1995)

10 / 25

( SYNONYMS ) ASSUAGE

11 / 25

( SYNONYMS ) ADMIT

12 / 25

( SYNONYMS ) INIQUITOUS

13 / 25

( SYNONYMS ) AFICIONADO

14 / 25

( SYNONYMS ) SCOPORIFIC

15 / 25

( SYNONYMS ) OBSTREPEROUS

16 / 25

( SYNONYMS ) CONSEQUENCE (Stenographer exam,1994)

17 / 25

( SYNONYMS ) RETICENCE

18 / 25

( SYNONYMS ) APPLAUD

19 / 25

( SYNONYMS ) TRADUCE

20 / 25

( SYNONYMS ) LAVISH

21 / 25

( SYNONYMS ) ABNEGATION (C.B.I.1990)

22 / 25

( SYNONYMS ) FALSE (Clerks' Grade,1993)

23 / 25

( SYNONYMS ) TYRANNY (Railways, 1991)

24 / 25

( SYNONYMS ) LETHAL (Hotel Management, 1992)

25 / 25

( SYNONYMS ) AMENITIES

Your score is

0%

1 COMMENT

Comments are closed.