उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। राज्य में इससे पहले लेखपाल की भर्ती 2015 में आयोजित की गई थी।

1
4114
Share the knowledge with your friends

UPSSSC Lekhpal 2022: लेखपाल भर्ती परीक्षा में लागू हो सकते हैं ये नियम.
उत्तर प्रदेश की सभी सपर्धात्मक परीक्षा की तयारी मुफ्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे


उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। राज्य में इससे पहले लेखपाल की भर्ती 2015 में आयोजित की गई थी।

UPSSSC PET और लेखपाल के व्हाट्स ऍप ग्रुप में जुड़ ने के लिए यहाँ क्लिक करे

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती होनी है और इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा किया जाना है। इस भर्ती के संबंध में UPSSSC ने अभी तक कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं जारी की है, लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर के आखिर तक आयोग इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। लेखपाल की इस भर्ती में सिर्फ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। अगर आपने भी PET में हिस्सा लिया है और अब लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो इसकी कम्पलीट तैयारी के लिए आप यहाँ क्लिक करे

राज्य में कई सालों के बाद आयोजित होने जा रही लेखपाल भर्ती में कौन से नियम लागू किए जाएंगे, इसे लेकर अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। राज्य में लेखपाल भर्ती में लागू होने वाले नियमों के बारे में पूरी जानकारी तो नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी। लेकिन, UPSSSC द्वारा अभी तक जारी किए गए नोटिसों और लेखपाल की पिछली भर्तियों के आधार पर कुछ ऐसे नियमों की जानकारी नीचे दी गई है

UP Lekhpal salary is Rs 15,000 – Rs 60,000 + Grade Pay Rs. 2000/- per month.

लेखपाल ऑनलाइन मॉक टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करे 

• यूपी लेखपाल पात्रता मानदंड को आधिकारिक अधिसूचना में आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, राष्ट्रीयता आदि के विभिन्न मापदंडों के साथ परिभाषित किया गया है।

  • उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में अपेक्षित अंक हैं।
  • 18 से 40 वर्ष की आयु के उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • • यूपी लेखपाल परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट या उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी करनी चाहिए थी।लेखपाल के लिए करंट अफेयर्स के लिए निचे पढ़ेपिछले एक वर्ष के करेंट अफेयर्स पर बिन्दुवार पुनरवलोकन
  • परीक्षा की बदलती प्रवृत्तियो के अनुरूप तथ्यों का संकलन
  • सभी खंडों की नए और रोचक अंदाज में प्रस्तुति
  • विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये तथ्यों का समावेश
  • जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 तक करेंट अफेयर्स की पूरी कवरेज 

राष्ट्रीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय तक सामान्य ज्ञान के हर हिस्से का समावेश

पूछे जा सकते हैं किस लेवल के प्रश्न 

पिछली लेखपाल भर्ती में अभ्यर्थियों से बारहवीं के स्तर के प्रश्न पूछे गए थे और साथ ही इसमें शामिल होने के लिए बारहवीं पास होने की योग्यता मांगी जाती है। इसलिए यह संभव है कि वर्तमान लेखपाल भर्ती में भी अभ्यर्थियों से बारहवीं के स्तर के ही प्रश्न पूछे जाए।

ऑफलाइन मोड में हो सकती है परीक्षा 

UPSSSC राज्य में लेखपाल के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित कर सकती है। पिछली लेखपाल भर्तियों का आयोजन ऑफलाइन मोड में ही हुआ था और साथ ही UPSSSC द्वारा PET का आयोजन भी ऑफलाइन मोड में ही किया गया था। इसलिए इस परीक्षा को भी ऑफलाइन मोड में ही आयोजित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

क्या लागू होगी नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था 

लेखपाल भर्ती में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था का लागू होना पूरी तरह से इस चीज पर निर्भर करेगा, की इसकी परीक्षा कितने शिफ्ट्स में आयोजित होती है। UPSSSC पिछले कुछ वर्षों से एक से अधिक पालियों में आयोजित की जा रही परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन की व्यस्था लागू करती है। इसलिए अगर यह परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में होती है, तो इसमें भी नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाएगी।
अगर आपने अभी तक UPSSSC PET एग्जाम नहीं दी हे और पेट की तयारी करने चाहते हे तो निचे सभी विषय का ऑनलाइन टेस्ट महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ दिया हे

0 votes, 0 avg
591

UPSSSC PET GK ONLINE TEST

UPSSSC PET GK ONLINE TEST.
भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, इत्यादि, का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

"मैपिल लीफ का देश" के नाम से कौन जाना जाता है ?

2 / 25

मालगुडी डेज' किसकी रचना है ? (UPPCS (Pre) 1993 मे पूछा गया प्रश्न )

3 / 25

तरल प्रनोदन तंत्र केन्द्र निम्नलिखित में से किस एक स्थान पर अवस्थित है ? (Astt Comm 2008 मे पूछा गया प्रश्न )

4 / 25

भारतीय पेट्रोलीयम संस्थान निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है ? (CPO SI 2003 मे पूछा गया प्रश्न )

5 / 25

बैंगन की आनुवंशिक अभियांत्रिकी से उअस्की एक नई किस्म Bt बैंगन विकसित की गई है । इसका लक्ष्य

6 / 25

विकासवादी द्रष्टिकोण से निम्नलिखित में से कौन मानव के निकटतर है ? (Astt Comm 2008 मे पूछा गया प्रश्न )

7 / 25

भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष (Accounting year) है (IAS 1998 मे पूछा गया प्रश्न )

8 / 25

भारत में स्व-सम्पोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम अपनाया गया

9 / 25

न्यूनतम आवश्यकताओं' की संकल्पना निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में से किस एक का नवोत्पाद था ? (CDS 2006 मे पूछा गया प्रश्न )

10 / 25

संविधान के अन्तर्गत

11 / 25

सत्यमेव जयते' राष्ट्रीय प्रतीक में कहाँ अंकित होता है ?

12 / 25

संविधान निर्मात्री परिषद् की 'झण्डा समिति' के अध्यक्ष कौन थे ? (UPPCS 1991 मे पूछा गया प्रश्न )

13 / 25

बी.एच.सी. 10% का व्यापारिक नाम क्या है ? (CPO (SI) 2005 मे पूछा गया प्रश्न )

14 / 25

३ पर्वत, पठार तथा जलस्त्रोत

15 / 25

निम्नलिखित में से कौन-सा एक, स्थलमण्डल का वर्णन करता है ? (NDA 2015 मे पूछा गया प्रश्न )

16 / 25

निम्नलिखित में से कौ-सा ग्रह पृथ्वी की अपेक्षा आकार में छोटा है ? (NDA 2007 मे पूछा गया प्रश्न )

17 / 25

गीता रह्श्य ' नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया ?

18 / 25

कर्म का सिद्धांत हे ?

19 / 25

यूरोपीय पुनर्जागरण का काल अनुमानत: स्वीकार किया जाता है ?

20 / 25

प्राचीन रोमन साम्राज्य ने ईसाई धर्म को राजधर्म कब घोषित किया ?

21 / 25

निम्नलिखित में से किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इन्कार कर दिया था ? (BPSC 2001 मे पूछा गया प्रश्न )

22 / 25

बहमनी साम्राज्य में सबसे पहले कौन-सा राज्य स्वतन्त्र हुआ ?

23 / 25

निम्न में चोल वंश का प्रमुख केन्द्र कौन-सा था ?

24 / 25

चतुर्थ बौद्ध संगिति कश्मिर मे किस्के नेत्रुत्व मे हुवि थि ? (CDS 2014 मे पूछा गया प्रश्न )

25 / 25

निम्न कालो को सहि क्रम मे संयोजित करे

Your score is

0%



0 votes, 0 avg
188

UPSSSC PET TARK SHAKTI

UPSSSC PET TARK SHAKTI ONLINE TEST
(REASONING HINDI)

क्रम, रैंकिंग, संबंध, कैलेंडर, घड़ी, कोडिंग, डिकोडिंग इत्यादि। का ऑनलाइन टेस्ट इस टेस्ट में आपको 25 प्रश्न मिलेंगे हरबार टेस्ट टेस्ट देने पर आपको नए नए प्रश्न मिलते रहेंगे. START बटन पे क्लिक करे 

1 / 25

प्रश्न:- महेश की आयु 60 वर्ष है । राम महेश से 5 वर्ष छोटा है और राजू से 4 वर्ष बड़ा है । राजू का सबसे छोटा भाई बाबू है और वह उससे 6 वर्ष छोता है । महेश और बाबू की आयु में कितना अन्तर है ? (SSC (CGL) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

2 / 25

प्रश्न:- दो सन्तरे, तीन केले व चार सेब की कीमत रु 15 है । तीन सन्तरे, दो केले व एक सेब रु 10 में मिलते हैं । अमित 3 सन्तरे, 3 केले व 3 सेब की कितनी कीमत चुकाएगा ? (CGPSC 2016) मे पूछा गया प्रश्न

3 / 25

प्रश्न:- 50 छात्रों की एक कक्षा में 18 ने संगीत लिया है, 26 ने कला तथा 2 ने कला और संगीत दोनों लिए है । कक्षा में कितने छात्रों ने न संगीत और न कला लिया है ? (UPPSC 2016) मे पूछा गया प्रश्न

4 / 25

प्रश्न:- दर्पण में घड़ी के प्रतिबिम्ब में 3 : 15 दिखाई देता है । सही समय क्या होगा ? (SSC (CGL) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

5 / 25

प्रश्न:- एक दर्पण में देखने से पता चलता है कि एनालॉग घड़ी (सुईयों वाली) में 1 बजकर 30 मिनट समय है, तो बताओ कि सही समय क्या है ? (UPSSSC (VDO) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

6 / 25

प्रश्न:- एक घड़ी प्रति 24 घण्टे में 60 मिनिट तेज हो जाती है । उसे सुबह 10 बजे मिलाया गया । दूसरे दिन सही समय क्या होगा, जब घड़ी शाम के 4 बजे प्रदर्शित करेगी ? (CRPF (Constable) 2010) मे पूछा गया प्रश्न

7 / 25

निर्देश:-निम्न प्रश्नों में कौन-सा एक अनुक्रम में नहीं आता है ?

प्रश्न:- 102, 101, 98, 93, 86, 74, 66, 53 (SSC (CGL) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

8 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 1, 3, 11, 47 ? 1439 (BSSC CGL (Pre) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

9 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 78, 155, 309, ? 1233

10 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 15, 17, 20, 22, 27, 29, ?, ? (SSC (10+2) 2010) मे पूछा गया प्रश्न

11 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 80, 10, 70, 15, 60, ? (IB ASSistant 2016) मे पूछा गया प्रश्न

12 / 25

निर्देश:-निम्न श्रेणी में लुप्त या अगली संख्या को ज्ञात कीजिए ।

प्रश्न:- 1, 9, 25, 49, ?, 121 (Delhi Police (Constable) 2008) मे पूछा गया प्रश्न

13 / 25

प्रश्न:- 27 छोटे घनों से मिलकर एक ठोस घन के दो विपरीत फलक लाल, दो विपरीत फलक पीले और दो अन्य फलक सफेद रंगे हुए हैं । कितने छोटे घन केवल पीले और सफेद रंगे हुए हैं ? (SSC (10+2) 2010) मे पूछा गया प्रश्न

14 / 25

प्रश्न:- छ: मित्र A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुँह करके बैठे हैं । C बैठा है A और E के बीच में D किसी छोर पर नहीं बैठा है, B, E के निकटतम दाईं ओर बैठा हैं, F दाईं छोर पर नहीं है, मगर D, E के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है । निम्न में से D के बाईं ओर कौन बैठा है ? (SSC (CPO) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

15 / 25

प्रश्न:- पाँच लड़के A, B, C, D और E एक पंक्ति में खड़े है । D, E के दाईं ओर है । B खड़ा है E के बाईं ओर किन्तु A के दाईं ओर । D बाईं ओर है C के, जो दाएँ छोर पर खड़ा है । बीच में कौन खड़ा है ? (SSC (10+2) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

16 / 25

प्रश्न:- रमेश और सुरेश भाई-भाई हैं । राखी और गीता आपस में बहनें है । रमेश का लड़का गीता का भाई है । बताइए सुरेश और राखी का आपस में क्या सम्बन्ध हुआ ? (Rajasthan Police (Constable) 2013) मे पूछा गया प्रश्न

17 / 25

प्रश्न:- एक दिन शाम को सूर्यास्त से पहले दो मित्र रमन और अर्जुन आमने-सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे । यदि रमन की प्रछाई ठीक उसकी बाईं ओर पड रही थी, तो अर्जुन किस दिशा की ओर मुख करके बैठा था ? (SSC (Steno) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

18 / 25

प्रश्न:- सुमा' उमा से छोटी है, 'नेहा' सुमा से लम्बी है, 'सुधा' उमा से लम्बी है लेकिन हेमा से छोटी है । 'उमा' नेहा से लम्बी है । इनमें से सबसे लम्बा कौन है ? (Postal Assistant 2013) मे पूछा गया प्रश्न

19 / 25

प्रश्न:- एक 52 विद्यार्थीयों वाली कक्षा में, अभय की रैंक नीचे के चतुर्थांश में आती है । चन्द्र की रैंक, अभय के रैंक के वर्गमूल के बराबर है । चन्द्र की रैंक है (MPPSC 2016) मे पूछा गया प्रश्न

20 / 25

प्रश्न:- यदि किसी कूट भाषा में ABSOLUTE को ESBLOTUA लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में CALENDAR को किस प्रकार लिखा जाएगा ? (SSC (CPO) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

21 / 25

प्रश्न:- प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए शब्द 'DECONGEST' के दूसरे, चौथे, आठवें और नौवें अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते है ? (IBPS (Clerk) 2011) मे पूछा गया प्रश्न

22 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न के विकल्प में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं बनाया जा सकता हे

प्रश्न:- MERCHANDISE (SSC (CGL) 2014) मे पूछा गया प्रश्न

23 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो इस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिये

प्रश्न:- शब्द 'CREATION' के व्यंजनो को पहले वर्णानुक्रम में और उसके बाद स्वरों के वर्णानुक्रम में क्रमबद्ध किया जाता है । निम्नलिखित में से कौन-सा दाएँ से छठे अक्षर के दाएँ तीसरा अक्षर होगा ? (SSC (CPO) 2008) मे पूछा गया प्रश्न

24 / 25

निर्देश:- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो इस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिये

प्रश्न:- शब्द APPLICATION में ऐसे कितने शब्द युग्म है (आगे की दिशा में) जिनके बीच उतने ही अक्षर है, जितने कि उनके बीच वर्णमाला में होते है ? (SBI (Clerk ) 2016) मे पूछा गया प्रश्न

25 / 25

निर्देश:- दिए गए प्रश्न में चिन्ह (::) बाई ओर दो शब्द/अक्षर/संख्या दिए गए है जिनमें आपस में कोई न कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए शब्द/अक्षर/संख्या का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द/अक्षर/संख्या के बीच में भी है, वही विकल्प पद आपका उत्तर है ।

प्रश्न:- जीवाश्म विज्ञान : जीवाश्म :: कपाल विज्ञान : ? (SSC (CGL) 2015) मे पूछा गया प्रश्न

Your score is

0%

0 votes, 0 avg
80

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST

UPSSSC PET GENERAL ENGLISH TEST CLICK ON START BUTTON

1 / 25

( SYNONYMS ) SALACITY (M.B.A ,1994)

2 / 25

( SYNONYMS ) VINDICTIVE (C.B.I 1991)

3 / 25

( SYNONYMS ) PROSCRIBE

4 / 25

( SYNONYMS ) INSPIRE

5 / 25

( SYNONYMS ) ENNUI

6 / 25

( SYNONYMS ) TENEBROUS

7 / 25

( SYNONYMS ) BROOK

8 / 25

( SYNONYMS ) CITE (R.R.B 1993)(S.S.C. 1991)

9 / 25

( SYNONYMS ) DELEGATE

10 / 25

( SYNONYMS ) VOGUE

11 / 25

( SYNONYMS ) EXUDE

12 / 25

( SYNONYMS ) WELTER

13 / 25

( SYNONYMS ) INDUSTRIOUS (Clerks' Grade ,1993)

14 / 25

( SYNONYMS ) CONSEQUENCE (Stenographer exam,1994)

15 / 25

( SYNONYMS ) ARTICULATE

16 / 25

( SYNONYMS ) STAMINA

17 / 25

( SYNONYMS ) INFERNAL

18 / 25

( SYNONYMS ) INFINITE

19 / 25

( SYNONYMS ) LUDICROUS

20 / 25

( SYNONYMS ) UNCONSCIONABLE

21 / 25

( SYNONYMS ) DISTINGUISH (Stenographers' exam 1993)

22 / 25

( SYNONYMS ) MASSACRE (SECTION OFFICERS,1993)

23 / 25

( SYNONYMS ) WHIM

24 / 25

( SYNONYMS ) DEBILITATE

25 / 25

( SYNONYMS ) REBATE (S.S.C. 1991)

Your score is

0%

1 COMMENT

Comments are closed.